
video: बीसलपुर में बड़े भाई के साथ जयपुर से पिकनिक मनाने आए छोटे भाई की बांध के दह में डुबने से हुई मौत
वह बड़े भाई राजू चौपड़ा व महिपाल यादव समेत चार लोगों के साथ बीसलपुर बांध पर पिकनिक मनाने आया था। बांध के करीब दह के पानी( Water) में नहाने का लोग लुत्फ उठा रहे थे। अन्य साथी वह बड़ा भाई (Big brother)किनारे पर नहा रहे थे।
इस दौरान नहाने के लिए राकेश गहरे पानी में चला गया। बड़े भाई व अन्य को तैरना नहीं आने के कारण वे राकेश को बाहर नहीं निकाल पाए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस (police) ने गोताखोरों(The diver)की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
गोताखोर का अभाव
बीसलपुर बांध के दह में डूबने से हर वर्ष पिकनिक मनाने के दौरान कई मौत होती है। राहत कार्य के लिए पुलिस के पास संसाधन व गोताखोरों का अभाव है। इसके चलते लोगों को पानी से निकालने में काफी समय लग जाता है।
चाकू से एक जने पर हमला
टोंक. बड़ा कुआं क्षेत्र में रविवार को किसी बात का उलाहना देने पर एक जने पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घायल गुलजारबाग निवासी कालू खां पुत्र मोहम्मद मियां है। वह जामा मस्जिद के बाहर चाय की दुकान पर बैठा था।
इस दौरान उसने समीप बैठे आदिल को सोशल मीडिया पर बच्चों की ओर से डाले जाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट का उलाहना दिया। इससे नाराज होकर आदिल ने कालू खां के पैर पर चाकू से हमला कर दिया। आस-पास के लोगों ने उसे सआदत अस्पताल में भर्तीकराया। पुलिस ने कालू खां की ओर से मामला दर्जकिया है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
05 Aug 2019 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
