18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: बीसलपुर में बड़े भाई के साथ जयपुर से पिकनिक मनाने आए छोटे भाई की बांध के दह में डुबने से हुई मौत

Death due to drowning in Bisalpur बीसलपुर बांध के दह पर जयपुर से बड़े भाई सहित अन्य के साथ पिकनिक मनाने आए छोटे भाई की डूबने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
jaipur-youth-dies-due-to-drowning-in-bisalpur

video: बीसलपुर में बड़े भाई के साथ जयपुर से पिकनिक मनाने आए छोटे भाई की बांध के दह में डुबने से हुई मौत

राजमहल. क्षेत्र के बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam) के दह पर रविवार शाम पिकनिक ( picnic ) मनाने आया एक युवक डूब गया। बीसलपुर पुलिस चौकी (Bisalpur police post) प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि मृतक सरदारपुरा जयपुर निवासी राकेश (26) पुत्र ताराचंद चौपड़ा है।

read more: 12 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढ़ गया गुलाबीनगर की लाइफ लाइन का वाटर गेज

वह बड़े भाई राजू चौपड़ा व महिपाल यादव समेत चार लोगों के साथ बीसलपुर बांध पर पिकनिक मनाने आया था। बांध के करीब दह के पानी( Water) में नहाने का लोग लुत्फ उठा रहे थे। अन्य साथी वह बड़ा भाई (Big brother)किनारे पर नहा रहे थे।

read more:राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश

इस दौरान नहाने के लिए राकेश गहरे पानी में चला गया। बड़े भाई व अन्य को तैरना नहीं आने के कारण वे राकेश को बाहर नहीं निकाल पाए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस (police) ने गोताखोरों(The diver)की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

read more:राजस्थान में तीन अलग-अलग जगह डूबने से 6 लोगों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

गोताखोर का अभाव

बीसलपुर बांध के दह में डूबने से हर वर्ष पिकनिक मनाने के दौरान कई मौत होती है। राहत कार्य के लिए पुलिस के पास संसाधन व गोताखोरों का अभाव है। इसके चलते लोगों को पानी से निकालने में काफी समय लग जाता है।

read more: डिग्गी मेला: पदयात्रियों को मिलेगी सुविधा , रिंग रोड भी रोशनी से जगमगाएगा


चाकू से एक जने पर हमला
टोंक. बड़ा कुआं क्षेत्र में रविवार को किसी बात का उलाहना देने पर एक जने पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घायल गुलजारबाग निवासी कालू खां पुत्र मोहम्मद मियां है। वह जामा मस्जिद के बाहर चाय की दुकान पर बैठा था।

इस दौरान उसने समीप बैठे आदिल को सोशल मीडिया पर बच्चों की ओर से डाले जाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट का उलाहना दिया। इससे नाराज होकर आदिल ने कालू खां के पैर पर चाकू से हमला कर दिया। आस-पास के लोगों ने उसे सआदत अस्पताल में भर्तीकराया। पुलिस ने कालू खां की ओर से मामला दर्जकिया है।

read more:दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे विद्यार्थी , विद्यालय स्टाफ पर टॉयलट साफ करवाने का है आरोप

tonk News in Hindi, Tonk Hindi News


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग