
सावन की तीज पर डिग्गी कल्याण धणी को धारण करवाया लहरिया
मालपुरा. उपखण्ड की तीर्थनगरी डिग्गी में श्री कल्याण मन्दिर में सावन की तीज पर शनिवार को कल्याणधणी को पुजारी की ओर से लहरिया धारण करवाया गया। पुजारी दिनेश शर्मा की ओर से मन्दिर में सावन की तीज पर श्रीजी की प्रतिमा को लहरिया धारण कर शृंगार किया गया।
वहीं सिंजारे पर सीता व राम की प्रतिमा को झूले में झूलाया गया। सावन माह के चलते मन्दिर में श्रीजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार चल रहा है। इधर, तीज के अवसर पर महिलाओं ने लहरीये पहनकर मन्दिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। घरों में घेवर, खीर सहित पकवान बनाए गए।
डिग्गी मेले में लगेगी सौ बसें
टोंक. डिग्गी लक्खी मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सौ बसें लगाई जाएगी। साथ यात्री भार अधिक होने पर इससे अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। बसें डिग्गी बस स्टैण्ड पर पांच अगस्त को पहुंचेगी और छह से दस अगस्त फेरे लगाएगी।
टोंक आगार प्रबंधक रामचरण गौचर ने बताया टोंक डिपो की ओर से मेले में 40 वैशाली नगर आगार की ओर से 60 बसें लगाई जाएगी। बसें मुख्य रूप से टोंक, मालपुरा व जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा स्थान विशेष के श्रद्धालु अधिक होने पर भी बसें भिजवाई जा सकेगी। वहीं श्रद्धालु अधिक होने पर अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाएगी।
पदयात्रियों को मिलेगी सुविधा
मालपुरा. डिग्गी में 6 से 10 अगस्त तक भरने वाले 54 वें लक्खी मेले में जयपुर से आने वाले लाखों पदयात्रियों की सुविधाओं के लिए गत वर्ष बनाए गए रिंगरोड पर इस वर्ष मन्दिर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत की ओर से रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे रिंग रोड से निकलने वाले पदयात्रियों को रोशनी का फायदा मिलेगा तथा पदयात्री रिंग रोड से श्रीजी मन्दिर के दर्शनों के लिए डिग्गी पहुंच सकेंगे।
Published on:
04 Aug 2019 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
