19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन की तीज पर डिग्गी कल्याण धणी को धारण करवाया लहरिया

HariyaliTeej2019 तीर्थनगरी डिग्गी में श्री कल्याण मन्दिर में सावन की तीज पर कल्याणधणी को लहरिया धारण करवाया गया।  

2 min read
Google source verification
lahariya-wearing-kalyan-dhani-on-teej

सावन की तीज पर डिग्गी कल्याण धणी को धारण करवाया लहरिया

मालपुरा. उपखण्ड की तीर्थनगरी डिग्गी में श्री कल्याण मन्दिर में सावन की तीज पर शनिवार को कल्याणधणी को पुजारी की ओर से लहरिया धारण करवाया गया। पुजारी दिनेश शर्मा की ओर से मन्दिर में सावन की तीज पर श्रीजी की प्रतिमा को लहरिया धारण कर शृंगार किया गया।

read more: राजस्थान: फिर बढ़ेंगे मंत्रियों-विधायकों के वेतन-भत्ते! जाने किस रफ़्तार से बढ़ रही 'माननीयों' की सैलरी

वहीं सिंजारे पर सीता व राम की प्रतिमा को झूले में झूलाया गया। सावन माह के चलते मन्दिर में श्रीजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार चल रहा है। इधर, तीज के अवसर पर महिलाओं ने लहरीये पहनकर मन्दिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। घरों में घेवर, खीर सहित पकवान बनाए गए।

read more:video: एडीजी ने माना क्वार्टर निर्माण हुई घोर लापरवाही, गहनता से होगी जांच, नहीं बच पाएंगे दोषी

डिग्गी मेले में लगेगी सौ बसें
टोंक. डिग्गी लक्खी मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सौ बसें लगाई जाएगी। साथ यात्री भार अधिक होने पर इससे अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। बसें डिग्गी बस स्टैण्ड पर पांच अगस्त को पहुंचेगी और छह से दस अगस्त फेरे लगाएगी।

read more: #HariyaliTeej2019 गर्भ गृह से निकले भगवान बांके बिहारी, विशाल 'स्वर्ण-हिंडोले' में झूला झुलाया गया, देखें वीडियो


टोंक आगार प्रबंधक रामचरण गौचर ने बताया टोंक डिपो की ओर से मेले में 40 वैशाली नगर आगार की ओर से 60 बसें लगाई जाएगी। बसें मुख्य रूप से टोंक, मालपुरा व जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा स्थान विशेष के श्रद्धालु अधिक होने पर भी बसें भिजवाई जा सकेगी। वहीं श्रद्धालु अधिक होने पर अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाएगी।

read more:डिग्गी में 35 में से 10 धर्मशालाएं नकारा घोषित, पदयात्रियों के ठहरने पर लगाई पाबंदी

पदयात्रियों को मिलेगी सुविधा
मालपुरा. डिग्गी में 6 से 10 अगस्त तक भरने वाले 54 वें लक्खी मेले में जयपुर से आने वाले लाखों पदयात्रियों की सुविधाओं के लिए गत वर्ष बनाए गए रिंगरोड पर इस वर्ष मन्दिर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत की ओर से रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे रिंग रोड से निकलने वाले पदयात्रियों को रोशनी का फायदा मिलेगा तथा पदयात्री रिंग रोड से श्रीजी मन्दिर के दर्शनों के लिए डिग्गी पहुंच सकेंगे।

read more:सुरक्षित नहीं है टोंक आरएसी जवानों के परिवार, हादसें के बाद क्वार्टर की जांच में हुआ खुलासा


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग