1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव स्टोरी का खौफनाक अंत, प्रेमिका की दूसरी जगह तय की शादी तो प्रेमी के साथ मिलकर उठाया यह कदम

जिले के बरौनी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खंडवा में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

May 02, 2018

suicide in tonk

टोंक। जिले के बरौनी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खंडवा में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। गांव में इसकी खबर के फैलते ही सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके के बाद मौके पर पहुंची बरौनी पुलिस थाना ने दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस दोनों की आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।


थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि छोटूलाल (21) पुत्र प्रभु बैरवा एवं ललिता (19) पुत्री बीमा बैरवा दोनों निवासी बैरवा की ढाणी खंडवा निवासी हैं। दोनों ने बुधवार को ढाणी के पास स्थित एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि ललिता का संबंध किसी दूसरे गांव में करने से दोनों नाराज थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकलवाया है।


लड़की का आज लिखा जाना था शादी का लग्न
जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी कई तय हो गई थी और उसका बुधवार सुबह लग्न लिखा जाना था। लेकिन उससे पहले ही उसने प्रेमी के साथ कुए में छलांग लगा दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव बहार निकलवाए।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मेहंदवास थाना क्षेत्र के सोनवा व ऊम गांव के बीच सुनसान इलाके में खेत स्थित पेड़ पर फंदे से झूलकर नाबालिग प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया था कि मृतक की उम्र 17 साल तथा मृतका की उम्र 15 साल थे। पुलिस ने बताया कि मृतका महज 5वीं कक्षा तक पढ़ी हुई थी। जबकि मृतक किशोर टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी था। वह आदर्श नगर में किराए के मकान में रहता था। सुबह ही उसके पिता उसे कमरे में छोड़ गए थे। इससे पहले वह तीन-चार दिनों से गांव में था।