27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: दूनी में तीनों मार्ग व बस स्टैण्ड क्षेत्र में अतिक्रमण व बेतरतीब वाहनों का जमावड़ा राहगीरों ओर वाहन चालकों की राह में बन रहे रोड़ा

पंचायत प्रशासन की अनदेखी से सडक़ों पर कस्बे के व्यापारियों की ओर से सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया।

2 min read
Google source verification
 अतिक्रमण

बंथली क्षेत्र के दूनी कस्बा स्थित मुख्य बाजार में व्यापारियों की ओर से सामान फेलाकर किया हुआ अतिक्रमण।

-व्यापारियों ने आधी सडक़ तक रखा है सामान

बंथली. जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दूनी कहने को तो आदर्श पंचायत है, लेकिन पंचायत की उदासीनता के चलते अव्यवस्थाएं फैली हुई है। गांव में दूणजा माता एवं मुख्य बाजार में जाने के लिए दुपहिया-चौपहिया वाहन चालकों को ही नहीं, पैदल राहगीरों व ग्रामीणों को भी मशक्कत करनी पड़ती है।

कारण है पंचायत प्रशासन की अनदेखी से सडक़ों पर कस्बे के व्यापारियों की ओर से सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया। आड़े-तिरछे बेतरतीब वाहनों का जमावड़ा रहता है। मुख्य बाजार में कस्बे के व्यापारियों ने आधी सडक़ तक तो सामान जमा अतिक्रमण कर रखा है।

खरीदारी को आने वाले व व्यापारियों की ओर से आड़े-तिरछे व बेतरतीब खड़े किए जाने वाले दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के चलते मुख्य मार्ग की सडक़ ने सकरे मार्ग का रूप ले लिया।


तीनों मार्ग व बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण
दूनी कस्बे के मुख्य बाजार सहित सरोली, घाड़ व आवां मार्ग सहित बस स्टैण्ड अतिक्रमण की चपेट में है। घाड़ व आवां मार्ग पर भी व्यापारियों की ओर से सडक़ पर सामान रख अतिक्रमण किया हुआ है। दिन में निजी बसों सहित सवारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।

सरोली मार्ग पर रा. उ. मा. विद्यालय सहित बैंक ऑफ बड़ोदा के पास तक सैकड़ों दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। बस स्टैण्ड पर थड़ी-ठेले वाले व्यापारियों की ओर से किए अतिक्रमण से कस्बे में आने वाली रोडवेज को घूमने में परेशानी होती है।

इधर, पुलिस थाने के एएसआई बालकिशन शर्मा ने बताया कि कस्बे की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिदिन एक कांस्टेबल तैनात किया जाता है। नो पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है। इधर, पंचायत सचिव बनवारी लाल बैरवा का कहना है कि तीन बार व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन नहीं हटाए।