
निवाई. बरथल में जान जोखिम में डाल कर पहाड़ पर ब्लास्टिंग करता युवक व टै्रक्टर में पत्थर भरते श्रमिक।
निवाई. उपखण्ड क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों Forest Department officials-employees की मिलीभगत के चलते अवैध खनन एवं हरे वृक्षों की कटाई Illegal mining and felling of green trees बेरोक-टोक जा रही है, जिससे जंगल साफ Clear forest हो रहे है और अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले चल रहा है।
read more : कुएं पर अजगर आने से परिवार में मचा हडक़ंप
विभागीय अधिकारी खनन माफिया mining mafia व हरे पेड़ों की कटाई Cutting of green trees करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर कागजी खानापूर्ति Paper paper कर रहे है।
सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से रक्तांचल पर्वत के चारों ओर खनन माफिया खुलेआम ब्लास्टिंग Mining mafia openly blasting कर के खनन कर रहे हैं। अवैध खनन से खनिज विभाग को भी राजस्व की भारी हानि हो रही है।
read more : डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भेजा ज्ञापन, सिरस में सीसी रोड व नाली निर्माण करवाने की रखी मांग
इन गांवों में सक्रिय है खननकर्ता
उपखण्ड क्षेत्र के गांव बरथल, सिरस, मण्डालियां, नोहटा, खिडग़ी, बड़ा गांव, बारेडा, बस्सी, नाहरवाडी आदि गांवों में खनन माफिया गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय है।
माफिया पर कार्रवाई वन विभाग व पुलिस के बूते से बाहर साबित हो रहा हैं। प्रशासन के उच्चाधिकारियों को सब पता होने के बाद भी कार्रवाई के प्रति सावचेत नजर नहीं आ रहे है।
वहीं उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में कई अवैध आरा मशीनें चल रही है। बड़ा गांव, बस्सी सहित कई गांवों जंगलों से हरे वृक्षों को रातों-रात काट कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ला आरा मशीनों पर लाया जा रहा है, लेकिन उनके विरूद्ध भी वन विभाग कोई नहीं कर पा रहा हैं, जिससे उपखण्ड क्षेत्र में जंगलों पर संकट उत्पन्न होने लगा हैं।
read more : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखया दमखम
लगे हुए हैं बजरी के ढेर
उपखंड क्षेत्र के गांव रंभा में दिन रात बजरी खनन माफिया सक्रिय हैं, पुलिस-प्रशासन को सूचना होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। निवाई, बरोनी, सदर और दत्तवास थाना क्षेत्रों के कई गांवों में खनन माफिया खुले आम बजरी की मंडी लगाकर ट्रेलर, ट्रक, डम्पर और ट्रैक्टरों में लदान करवा रहे हैं।
एसआईटी की ओर से कभी-कभार कार्रवाई की जाती है। निवाई शहर में खण्देवत रोड पर बजरी के ढेर लगे हैं। अस्सी फीट रोड पर एक मकान के पास भी रात में बजरी के लग जाता और सुबह होते होते ट्रैक्टरों से बजरी बेचकर फरार हो जाते हैं। इसी प्रकार गांव रहड़, बहड़, जामडोली, नोहटा मोड़ पर खेतों और रोड के पास बजरी के ढेर लगे हैं।
Published on:
24 Sept 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
