
छेड़छाड की शिकायत पर समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नाबालिग को नही खाना पड़ता विषाक्त
नगरफोर्ट. नगरफोर्ट थाना पुलिस समय रहते छेड़छाड़ से परेशान छात्रा की गुहार पर कार्रवाई कर लेती तो उसे विषाक्त खा कर आत्म हत्या का प्रयास नहीं करना पड़ता, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने छात्रा की पीड़ा पर कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरफोर्ट के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक भंवर खंगार ने बताया कि 20 जुलाई को साढ़े सात बजे छात्रा के स्कूल आने के दौरान उसके हाथ पर कोहनी के नीचे कट लगा हुआ था तथा खून बह रहा था।
पूछने पर छात्रा ने बताया कि रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक कर साइकिल के पैर की मार गिरा दिया। इनमें से एक लडक़े ने उसका हाथ पकड़ कर ब्लेड से काट दिया।
इस पर पीडि़त छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, प्राथमिक उपचार करा परिजनों को सूचना दी। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पीडि़त छात्रा को साथ लेकर थाने गए तथा स्कूल के लेटरपेड पर छात्रा के साथ हुई घटना एवं स्कूल की छात्राओं की सुरक्षा नहीं होने के बारे में बताया तो उपस्थित पुलिसकर्मी ने अज्ञात के खिलाफ मामला लेने से मना कर दिया।
इस पर हैड मोर्रर के पास जाने पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कर जांच करने को कह कर लौटा दिया। पीडि़त छात्रा के अनुसार 19 जुलाई को स्कूल से जाने के दौरान पर बाइक सवार युवकों ने उसे गिरा दिया था। इधर, घटना से सहमी छात्रा ने 21 जुलाई को परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया था।
पीडि़त छात्रा का भाई थाने में आया था और मामले की जानकारी दी थी। थाने से किस-किस पुलिसकर्मी की लापरवाही रही इसकी जांच की जा रही है।
नियाज मोहम्मद, थानाधिकारी, नगरफोर्ट
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
25 Jul 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
