2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां पाइपलाइन नही वहा टेंकरों से होगी जलापूर्ति, विधायक मेहता ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक अजीत मेहता ने अभियन्ताओं से शहर की सडक़ों को दुरुस्त कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
 meeting

टोंक में जलदाय व आरयूआईडीपी अभियन्ताओं की बैठक लेते विधायक अजीत मेहता।

टोंक. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर के लोगों को जल्द ही प्रतिदिन पानी मिलने लगेगा। यह बात बुधवार को जलदाय व आरयूआईडीपी अभियन्ताओं ने विधायक की ओर से ली गई बैठक में कही। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में विधायक अजीत मेहता ने आरयूआईडीपी, जलदाय विभाग के अभियन्ताओं से शहर की सडक़ों को दुरुस्त कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहर में बनी पेयजल की नई टंकियों को जल्द चालू किया जाए, जिससे जनता को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े बैठक में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता राजेश गर्ग ने उन्हें आश्वत किया कि 15 से 25 जून के बीच पेयजल टंकियों की टेस्टिंग कर शहर के 70 प्रतिशत हिस्से में चौबीस घण्टे में एक बार पानी मिलने लगेगा।

विधायक मेहता ने निर्देश दिए कि जो कॉलोनियां पाइप लाइन से वंचित है, वहां के निवासियों को हैण्डपम्प, बोरिंग अथवा टैंकरों के माध्यम से पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाए। विधायक ने आरयूआईडीपी अधिकारियों से कहा कि सीवरेज लाइन की वजह से शहर में कई स्थानों पर गढ्डे हो गए हैं। इन्हें जल्द भराकर सडक़ निर्माण का कार्य शुरू कराया जाए जिससे कि सडक़ हादसों पर अंकुश लग सके। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डोई, भाजपा शहर महामंत्री एवं मनोनीत पार्षद रामअवतार धाभाई, पार्षद सीताराम चावला समेत विभागीय अभियन्ता मौजूद थे।

कनेक्शन काटे
मालपुरा. बीसलपुर ग्रामीण पेयजल योजना की राईजिंग लाइन से कनेक्शन लेने पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता कोमल सिंह व कनिष्ठ अभियन्ता तारा स्वामी ने 14 अवैध नल कनेक्शन काट दिए। कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि रामपुरा बास गनवर में कैलाश, रामप्रसाद, रामसहाय, अम्बालाल, रमेश, कैलाश पुत्र जगदीश, जगदीश, रमेशचन्द, टोरडी गांव में मीठालाल कहार, गिरधर सिंह, किशनलाल कहार, माली मोहल्ले में दो लोगों के, प्रेमचन्द गुर्जर नमुकिया, टोरडी के उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग की राइजिंग लाइन को बार-बार क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन लेने का थाने में मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।