2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारदाना खत्म होने से खरीद हुई बंद, नाराज किसानों ने कृषि मण्डी के दरवाजे पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

किसान ट्रॉलियों में भरी सरसों व चने की जिंस के साथ मण्डी में डेरा डाले हुए है।  

2 min read
Google source verification
kisan naraz

kisan naraz

टोडारायसिंह. समर्थन मूल्य पर मण्डी परिसर में की जा रही खरीद बारदाने के अभाव में नहीं हो पा रही। इससे नाराज किसानों ने बुधवार को मण्डी के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से बारदाने के अभाव में समर्थन मूल्य पर चने व सरसों की खरीद बंद होने से नाराज किसानों ने सुबह मण्डी के गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया।

रतन खोखर ने बताया कि टोडारायसिंह गौण कृषि मण्डी को सम्पूर्ण मण्डी का दर्जा दिलाने की वर्षों से मांग लम्बित है। सम्पूर्ण मण्डी का दर्जा नहीं मिलने से मण्डी में किसानों को मूलभूत सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मण्डी में पिछले तीन माह से संचालित समर्थन मूल्य के कांटे पर सरसों व चने की खरीद की जा रही है।

लेकिन पर्याप्त प्लेट फार्म (यार्ड) व वेयर हाऊस नहीं होने आए दिन खरीद बंद करने से किसान परेशान है। किसान ट्रॉलियों में भरी सरसों व चने की जिंस के साथ मण्डी में डेरा डाले हुए है। किसानों ने पूर्ण मण्डी का दर्जा दिलाने तथा समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर बारदाने की व्यवस्था करने की मांग की है। इधर, केन्द्र प्रभारी ने मौके पर पहुंच बारदाने की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर महावीर, रतिराम जाट, जसवन्त सिंह, मुकेश जाट, भंवरलाल, श्योपाल आदि किसान मौजूद थे।


टोंक. मिर्च मण्डी में भी बारदाना समाप्त होने से नाराज किसानों ने टोंक पहुंचकर कृषि मण्डी के ताला लगाकर विरोध जताया। हालंाकि किसानों ने आश्वासन मिलने पर पांच मिनट बाद ही ताला खोल दिया। उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर मिर्च मण्डी परिसर में भी सरसों व चने की खरीद की जा रही है। बारदान बीतने से इन दिनों खरीद प्रक्रिया बंद है। इससे जिंस लेकर पहुंचे किसान नाराज हो गए।

फल-सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
निवाई. सब्जी एवं फल विक्रेता आदि ने विभिन्न मांगों को लेकर सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर पूर्व में एसडीएम एवं कृषि मंडी सचिव को भी ज्ञापन दिया गया था, उन्होंने बताया कि सब्जी एवं फल के थोक विक्रेता उन्हें पक्का बिल नहीं देते, खेंरूज बिक्री कर उनका नुकसान करते हैं।

कैरेट का वजन भी पूरा नहीं काटते तथा आढ़त अन्य शहरों से ज्यादा लेते है। नकद भुगतान करने पर आढ़त 5.5 प्रतिशत ली जाए तथा उधार वाले से 7.5 प्रतिशत लेने की मांग को लेकर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ठेले वालों ने कोई खरीदारी नहीं की। प्रदर्शन करने वालों में अनवर, पप्पू, मुकेश, ओमप्रकाश, राजू, कैलाश, मदन लाल, रहीम लक्ष्मीनारायण, माणक चन्द, पूरण, राकेश, केसर, रामभजन मौजूद थे।

टोडारायसिंह मण्डी ताला लगाकर प्रदर्शन करते किसान।