27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के एक भी उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत नहीं करने पर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा है दूरस्थ विद्यालयों में

शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई विद्यालय क्रमोन्नत सूची में जिले का एक भी उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत नहीं हुआ है।  

2 min read
Google source verification
उच्च प्राथमिक विद्यालय

राजमहल. राज्य सरकार ने जिले के एक भी उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत नहीं किया है।

राजमहल. राज्य सरकार ने जिले के एक भी उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत नहीं किया है। ऐसे में मासूम विद्यार्थियों को इससे उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ विद्यालयों में जाना पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने जिले के कई माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत किया है, लेकिन उच्च प्राथमिक की ओर ध्यान नहीं दिया।

गत 21 मार्च को माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक की ओर से जारी की गई विद्यालय क्रमोन्नत सूची में जिले का एक भी उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत नहीं हुआ है। इस सूची में प्रदेश के 175 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत कर माध्यमिक विद्यालयों का दर्जा दिया गया है। ये विद्यालय अगले सत्र से माध्यमिक में संचालित होंगे।

नियमानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन संख्या 150 से अधिक होने पर क्रमोन्नत किया जाता है। इसके अलावा कक्षा आठ में विद्यार्थियों की संख्या 30 से अधिक होनी चाहिए। इन नियमों के अनुसार राजमहल कस्बे की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत होना चाहिए था।

यहां नामांकन 185 है। कक्षा आठ का नामांकन भी 37 है। ये बालिका विद्यालय 1952 से संचालित है। इसके बावजूद इसे क्रमोन्नत नहीं किया गया।

अभी प्रथम सूची ही जारी हुई है। हर विधासभा क्षेत्र से नाम भेजे गए है। जो नियमों में आती है वो विद्यालय क्रमोन्नत होगा।
राजेन्द्र गुर्जर, विधायक, देवली-उनियारा

छात्र संख्या व कक्षा 8 की छात्र संख्या के अलावा जहां पूर्व में ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है ऐसे में वहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत नहीं किया गया है।
शंकर लाल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक टोंक।


नवसाक्षरों ने दी परीक्षा
पचेवर. राजकीय बालिका विधालय में रविवार को साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। केन्द्राधीक्षक इकबाल अहमद ने बताया कि बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में 85 नवसाक्षर पंजीकृत किए गए। परीक्षा के दिन दस पुरुष एवं 12 महिलाओं का नवीन पंजीकरण किया गया। पर्यवेक्षक गण्पत लाल दरोगा ने बताया कि 107 परीक्षार्थियों में से कुल 57 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

मूल्यांकन परीक्षा दी
सिरस. राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय खलीलाबाद में रविवार को बैसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन हुआ। साक्षरता प्रेरक मनमोहन शर्मा ने बताया कि गांव की नव साक्षर महिलाएं साक्षरता व स्वच्छता के प्रति जागृति पैदा करने वाले गीत गाती हुई परीक्षा केन्द्र पर पहुंची। जहां महिलाओं ने साक्षरता की बुनियादी परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्र पर प्रधानाध्यापक कैलाश नारायण जाट, सुमित दीक्षित, शिवजीराम चौधरी भी मौजूद थे।

परीक्षा हुई
बंथली. रा. उ. मा. विद्यालय घाड़ में साक्षर भारत अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा रविवार को देवली पंचायत समिति उपप्रधान रमेश भारद्वाज के निर्देशन में हुई। इसमें महिला-पुरूषों ने साक्षर बनने को परीक्षा दी। साक्षरता प्रेरक कजोड़मल बारहठ ने बताया कि परीक्षा सुबह 9 से शाम छह बजे तक हुई। इसमें 72 महिला व 23 पुरुषा ने परीक्षा दी।