
video: टयूबवैल के रास्ते बरसात का पानी भरने से जलापूर्ति ठप, पेयजल समस्या समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
पलाई. कस्बें में ग्राम पंचायत एवं उच्च प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई टयूबवैल (Tubewell) के रास्ते में बरसात का पानी (Rainwater stored)भरा हुआ है। इसके रास्ता अवरुद्ध पड़ा हुआ है। पम्पचालकों ने सरकारी टयूबवैल से पानी की सप्लाई करना बंद कर दिया है।
इस सम्बन्ध में ग्रामीणों एवं युवाओं द्वारा उनियारा एसडीएम संतोष कुमार मीणा को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन एसडीओ द्वारा कार्यवाही नहीं करने के कारण समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
लोगों व महिलाओं को मजबूरन हैण्डपम्पों एवं टेंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। मोटर बंद होने की वजह से 300-350 नल कनेक्शन धारकों को पेयजल समस्या से जुझना पड़ रहा है।
इधर पम्पचालक प्रकाशचन्द धाकड़ व जगराम गुर्जर का कहना है कि रास्ते में पानी भरे होने के कारण मोटर चलाना मुश्किल हो रहा है। सरपंच रामभरोसी मीणा का कहना है कि इससे सम्बन्धित शिकायत हमारे पास नहीं आई है। पानी की निकासी करवा दी है।
बारिश से ढहा मकान
राजमहल. बारिश के चलते कुशालपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ से राहगिर परेशान है। इसी प्रकार सतवाड़ा गांव में कालू राम भील का कच्चा मकान धराशाही हो गया। इसी प्रकार राजमहल में भंवर लाल कीर का कच्चा मकान ढह गया, जिससे पीडि़त परिवार के घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के दौरान परिजन खेत पर होने से बढ़ा हादसा टल गया।
नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त, पानी की आवक होने पर आवागमन होगा बंद
रानोली कठमाणा. उपखंड क्षेत्र के काशीपुरा ग्राम पंचायत के मुमाणा में आंगनबाड़ी के समीप नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से तथा पानी की आवक रास्ते पर मिट्टी भर दिए जाने से यहां कभी भी हादसा हो सकता हैं।
काशीपुरा सरपंच नरेंद्र बैरवा ने उपखंड अधिकारी व विद्यालय प्रधानाध्यापक ने पीईईओ काशीपुरा को इस संबंध में सूचना देकर इसे समय रहते सही करवाने की मांग की हैं।
जानकारी अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा नहर की पुलिया टूटने पर मिट्टी भरकर रास्ते को तो सही कर दिया, लेकिन पानी की निकासी का रास्ता बंद कर दिया।
ऐसे में मुमाणा का तालाब भर चुका हैं तथा इससे होने वाली पानी की निकासी नहर में होती हैं। ऐसे में पानी आने पर गांव में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी तथा यह पुलिया पानी में बह सकती हैं। वहीं इस रास्ते से राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र विद्यालय के लिए आते जाते हैं।
Published on:
10 Aug 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
