9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान में बारात की कार का भीषण एक्सीडेंट: डिक्की हुई चकनाचूर, एक की गाड़ी में ही मौत

पीपलू से बारात में नैनवा की ओर वापस जा रहे बारातियों की एक कार को दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की डिक्की गाड़ी में धंस गई।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Santosh Trivedi

May 13, 2025

tonk accident

उनियारा। राजस्थान के टोंक जिले में भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। पीपलू से बारात में नैनवा की ओर वापस जा रहे बारातियों की एक कार को दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की डिक्की चकनाचूर हो गई।

हादसे में पीछे की सीट पर बैठे हुए एक शख्स की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। चालक भी घायल हो गया, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु उनियारा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

चालक विनोद की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। सहायक उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि खेरना जिला बूंदी से पीपलू के वहां बारात से वापस लौट रहे बारातियों की एक धीरे गाड़ी रात्रि में नैनवा की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़ें : नवदंपती और किशोर की मौत, मृतक दंपती की 4 मई को हुई थी शादी, गांव में छाया मातम

तभी उनियारा हाईवे मार्ग पर तेज गति से आ रही गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उसमें बैठे हुए रामेश्वर (38) पुत्र सुखदेव चौधरी निवासी खेरना जिला बूंदी की मौके पर मृत्यु हो गई।

मृतक के शव को उनियारा चिकित्सालय में रखवाया गया है। हादसे में अंतराम चौधरी पुत्र शिवराज चौधरी नैनवा बुरी तरह घायल हो गया, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद टोंक और बाद में जयपुर रैफर किया गया।

चालक विनोद चौधरी पुत्र भंवर लाल चौधरी नैनवा का प्राथमिक उपचार उनियारा चिकित्सालय में करवाया गया। मंगलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

जैसे ही बारातियों एवं अन्य लोगों ने इस घटना के बारे में सुना। उनियारा चिकित्सालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई और आपस में लोग एक दूसरे को दिलासा देने लगे। लेकिन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में कार के भीतर गंदी हरकत करने वाली युवती ने अपना अकाउंट किया डिलीट, लग गई थी पुलिस की भनक


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग