5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tonk Accident: चलती बस में टूटा एक्सल और अचानक पलट गई 25 यात्रियों से भरी राजस्थान रोडवेज बस, मची चीख-पुकार

Rajasthan Road Accident: हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंसे रह गए जिन्हें ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बाहर निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Akshita Deora

Sep 23, 2025

Play video

हादसे के बाद बस (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Roadways Bus Overturned: राजस्थान के टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रोडवेज बस के पलट जाने का मामला सामने आया। सवाई माधोपुर से आ रही एक रोडवेज बस टोंक में तारण गांव के पास पलट गई। हादसे में बस में करीब 25 यात्री सवार थे जो घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। चलती बस का अचानक से एक्सल टूट जाने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई।

मच गई चीख-पुकार

हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंसे रह गए जिन्हें ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बाहर निकाला। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर देर से पहुंची जिससे ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वे समय पर मदद नहीं करते तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में बस के रखरखाव में लापरवाही की बात सामने आ रही है। फिलहाल सभी घायलों का सआदत अस्पताल में इलाज जारी है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।