8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोटासरा गणित में कमजोर, 22 हजार को अब तक दी नियुक्ति: राजेंद्र राठौड़

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा गणित में कमजोर दिखते है। राजस्थान में नौकरी के लिए 22 हजार नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए है और 82 हजार की भर्ती के लिए पहली बार कैलेंडर जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Dec 22, 2024

Rajendra Rathore

टोंक। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा गणित में कमजोर दिखते है। राजस्थान में नौकरी के लिए 22 हजार नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए है और 82 हजार की भर्ती के लिए पहली बार कैलेंडर जारी किया गया है। राजस्थान में एक साल में विकास कार्यों का नया रेकॉर्ड बना है।

हाल में डोटासरा की ओर से नौकरियों को लेकर दिए बयान पर राठौड़ ने यह बात कही। वे रविवार को टोंक में देवली रोड पर स्थित श्री राजपूत जगदंबा छात्रावास में श्री राजपूत सभा टोंक के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें : ‘डोटासरा जी भूल गए, कांग्रेस के MLA 34 दिन मानेसर क्यों रहे?’, राजेन्द्र राठौड़ ने पूछा सवाल; चुनौती का दिया ये जवाब

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की तरफ से भाजपा सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी मामले में कहा कि शायद उनको इसका ज्ञान नहीं है कि एक ही साल में इतने कामों का होना अब तक का इतिहास है। ईआरसीपी सहित अन्य योजनाओं के 35 लाख करोड़ के एमओयू होना बड़ी उपलब्धि है।