29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप पीडि़ता का पुलिस ने टोंक सआदत अस्पताल में कराया मेडिकल, घटनास्थल से पीडि़ता के कपड़े किए जब्त

Rape victim's medical बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद दूनी पुलिस ने शाम को ही पीडि़ता का टोंक सआदत अस्पताल में मेडिकल कराया है। वहीं थानाप्रभारी नरेश कंवर घटनास्थल का मौका-नक्शा तैयार कर पीडि़ता के कपड़े जब्त कर लिए।

2 min read
Google source verification
rape-victim-gets-medical-help-from-tonk-sadat-hospital

रेप पीडि़ता का पुलिस ने टोंक सआदत अस्पताल में कराया मेडिकल, घटनास्थल पीडि़ता के कपड़े किए जब्त

दूनी. विद्युत वितरण निगम के दूनी सहायक अभियंता के खिलाफ विवाहिता की ओर से शनिवार को बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद दूनी थानाप्रभारी नरेश कंवर ने शाम को ही पीडि़ता का टोंक सआदत अस्पताल में मेडिकल करा लिया। वहीं रविवार को घटनास्थल का मौका-नक्शा तैयार कर पीडि़ता के कपड़े जब्त कर लिए।

उल्लेखनीय है कि बलात्कार का आरोपी कोटा हाल दूनी निगम कार्यालय सहायक अभिंयता मनोजकुमार वर्मा है। थानाप्रभारी ने बताया की पीडि़ता घाड़ थाने में सहायक अभियंता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने पहुंची, वहा मामला दर्ज नहीं करने पर वह राज्यपाल के समक्ष फरियाद लेकर पहुंची।

read morea:दूनी पुलिस का अजब खेल, एक माह में भी नहीं हुई जांच पूरी

राज्यपाल के आदेशों के बाद हरकत में आई जिला पुलिस अधीक्षक ने पिडि़ता से रिपोर्ट लेकर तत्काल जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर घाड़ थाने भिजवा लापरवाही करने पर थानाप्रभारी गंगाराम ताखर को निलम्बित कर मुख्यालय टोंक कर दिया।

पीडि़ता की ओर से दर्ज कराए मामले में बताया 29 जून सुबह उसका पति बाहर गया था ओर वह बच्चों सहित कमरे में सो रही थी, इसी दौरान आरोपी सहायक अभियंता आया और उसे उठा दुसरे कमरे में ले गया। उसके साथ बलात्कार किया।

read more:सहायक अभियंता पर बलात्कार का आरोप, पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज नही करने पर एसएचओ को किया सस्पेंड

पुलिस ने पीडि़त परिवार के लिए बयान
टोडारायसिंह. तहसील की एक ढाणी में नाबालिग लडक़ी के साथ मारपीट व सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की वारदात को लेकर पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच पीडि़त परिवार व परिचितों के बयान लिए। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रथम दृष्टया मृतका की मौत गला दबने से मान रही है।

थाना प्रभारी बंशीलाल ने बताया कि क्षेत्र की ढाणी में दो दिन पूर्व नाबालिग लडक़ी के साथ वारदात के बाद मृतका के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ उसकी पुत्री के साथ मारपीट व सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव को घर में फंदे से लटकाने का मामला दर्ज कराया था।

read more: रेप पीड़िता की दास्तां : आधा दर्जन पुलिसवालों ने किया सामूहिक बलात्कार, हाथ-पैरों के नाखून नोंचे

पुलिस के अनुसार मृतका के पास मिले मोबाइल कॉल डिटेल व संदेह के आधार पर नामजद व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेङ्क्षगग (गला दबने से) से मौत का कारण सामने आया है। बलात्कार की पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट के बाद हो पाएगी। शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा जयसिंह नाथावत ने मौका स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने पीडि़त परिवार तथा परिचितों के बयान भी लिए है।

read more:वेतन के इंतजार में गुजर गया आधा साल, कर्मचारी भुगत रहे आर्थिक तंगी

Tonk News in Hind

Story Loader