6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

video: सांसी समाज को एससी की बजाय एसटी वर्ग से आरक्षण की आवश्यकता – केसावत

सांसी (साहसी) समाज को अलग से आरक्षण देने की सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए। इससे सांसी समुदाय को भी समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का मौका मिलेगा।

2 min read
Google source verification
 सांसी समाज के संभाग स्तरीय अधिवेशन

देवली में रविवार को आयोजित हुए सांसी समाज के संभाग स्तरीय अधिवेशन में उपस्थित अतिथि व समाज के लोग।

देवली. राजस्थान राज्य विमुक्त घुमन्तु व अद्र्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत ने कहा कि सांसी (साहसी) समाज को अलग से आरक्षण देने की सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए। इससे सांसी समुदाय को भी समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का मौका मिलेगा।

वे यहां रविवार को सांसी समाज के सम्भाग स्तरीय अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सांसी समाज की संस्कृति आदिवासी, घुमन्तु व विमुक्त प्रकृति की भांति रही है। उक्त जाति को एससी वर्ग से आरक्षण मिल रहा है, जो कि गलत है।

जबकि सांसी समाज को एसटी से आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने अवैध शराब बेचने वाली जातियों को नाम से सम्बोधित करने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने सरकार से आबकारी नीति के तहत समाज को 20 प्रतिशत आरक्षण देने को कहा।

इस दौरान समाज की ओर से प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान चलाने, बालकृष्ण आयोग की सिफारिशें लागू करने, समाज के लिए 500 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने, मृत्युभोज बंद करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, संगठन की ग्रामवार समिति तैयार करने, चौथ माता मन्दिर में साहसी धर्मशाला का प्रस्ताव बनाने, जयपुर में समाज का छात्रावास निर्माण, सहकारी समितियों की तर्ज पर समाज की कॉपरेटिव बनाने, समाज के इतिहास संकलन करने सहित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया।

इन मांगों को लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल आगामी दिनों में राज्य सरकार के पास जाएगा। अधिवेशन में टोंक जिलाध्यक्ष महेश कुमार मालावत, सचिव हीरालाल, घनश्याम सिंह, समर्थ सिंह, उदयसिंह उमला, महावीर केसावत, ज्ञानसिंह रेंजर, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

104 यूनिट रक्त एकत्र
पचेवर. कस्बे में रोटरी सामुदायिक संगठन व संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से राजकीय सीनियर स्कूल प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 104 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर संयोजक राकेश कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकुमारी मधुलिका सिंह ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की। इस अवसर पर राजकुमारी सिंह ने कहा कि रक्तदान किसी को जीवनदान देने के समान होता है।

इस दौरान संगठन अध्यक्ष शिखरचंद जैन, उपाध्यक्ष युसूफ मोहम्मद, सचिव रामकिशन चौधरी, महिपालसिंह, नटवरसिंह गुर्जर, पन्नालाल जैन, महबूब अली, अंकित जैन, इकराम सहित संगठन के कई लोग उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग