
अलीगढ़ में आयोजित सैन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार के दौरान मौजूद वर-वधु।
अलीगढ़ . सैन समाज अलीगढ़ गौठ चौरासी की ओर से समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार को बिलोता रोड स्थित मैरिज गार्डन में हुआ। इसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 11 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। इससे पहले सुबह बैण्डबाजे के बीच कलशयात्रा निकाली गई। इसमें कई स्थानों से आए समाज के लोग शामिल हुए। इसके बाद वर-वधु की निकासी निकाली गई।
यह रामतलाई बालाजी से रवाना होकर लाल चौक सब्जी मण्डी चौराहा व बस स्टैण्ड होते हुए बिलोता रोड स्थित सम्मेलन स्थल पहुंची। शाम को विवाह सम्मेलन में तोरण की रस्म निभाई गई। पण्डित हरिराम शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम हुआ।
इसके बाद विवाह समिति की ओर से वर-वधु को उपहार आदि भेंट किए गए। इस मौके पर विवाह सम्मेलन महासमिति अध्यक्ष रामलाल सैन, उपाध्यक्ष हनुमान सैन, महामंत्री हेमराज सैन, शिवचरण सैन, राधेश्याम सैन, सीताराम सैन रमेशचंद, कैलाशचंद, मीडिया प्रभारी संजय सैन, किशनगोपाल, मूलचंद, राजन सैन, सीताराम, कपिल आदि मौजूद थे।
सांस्कृतिक संध्या आज
मालपुरा. अखिल भारतवर्षीय खाण्डल विप्र महासभा पुष्कर, राजस्थान प्रादेशिक खाण्डल विप्र संगठन जयपुर , जिला खाण्डल विप्र संगठन टोंक, खाण्डल विप्र चौरासी काठेड़ा क्षेत्र मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में वैशाख सुदी पीपल पूर्णिमा पर 30 अप्रेल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के तहत शनिवार की रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष प्रहलाद गोवला ने बताया कि सम्मेलन में कुल 51 जोड़ों का पंजीयन हो गया है। एक तुलसाजी का विवाह सम्पन्न होगा।
बैरवा समाज का सामूहिक सम्मेलन कल
टोंक . जिला बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति एवं बैरवा समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से विवाह सम्मेलन का आयोजन सोहेला स्थित मिर्च मण्डी के पास 30 अप्रेल को होगा। इसमें 31 जोड़ें विवाह बंधन में बंधेेंगे।
कार्यालय मंत्री रामकिशोर बैरवा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया होंगे। अध्यक्षता संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल करेंगे। इसके अलावा विधायक अजीत मेहता, राजेन्द्र गुर्जर, हीरालाल रैगर, कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, प्रधान जगदीश गुर्जर, प्रशान्त बैरवा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि होंगे।
Published on:
29 Apr 2018 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
