
प्रदेश की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पहली बारिश में ही छह सेमी पानी की हुई आवक
राजमहल. बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam ) सहित जलभराव Water logging क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई बारिश rain के चलते पानी की आवक दर्ज की गई है। बांध के कन्ट्रोल रूम Bisalpur Dam Control Room अनुसार बांध में बीते 24 घंटों के दौरान कुल छह सेमी पानी की आवक हुई है।
बांध का गेज शनिवार को 305.34 आर एल मीटर था जो रविवार सुबह 6 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 305.40 आर एल मीटर हो गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 38 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
अब तक कुल 112 एमएम बारिश हो चुकी। बांध के जलभराव क्षेत्र भीलवाड़ा व चित्तोडगढ़़ जिलों में हो रही बारिश के चलते बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 1.05 मीटर दर्ज किया गया है।
बनास नदी का काफी लम्बा क्षेत्र अभी सूखा होने के कारण त्रिवेणी के गेज का पानी बांध के जलभराव तक पहुंचना असम्भव माना जा रहा है।
पहली बारिश में धराशाही हो गए धोरे
राजमहल. बीसलपुर बांध परियोजना की ओर से एक पखवाड़े बनाए गए सिंचाई के धोरे पहली बारिश में ही जगह जगह से धराशाही हो गए।
नयागांव निवासी वार्ड पंच राजराज जाट, शैतान चौधरी, नीरज पारीक, सांवरिया जाट, गोविन्द सिंह, बद्री लाल शर्मा, प्रकाश जाट सहित लोगों ने बताया कि बांध परियोजना की ओर से नयागांव के खेल मैदान के करीब, नेगडिय़ा गांव की तरफ व मंूडिय़ा गांव के रास्ते की ओर खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए धोरे एक पखवाड़े में पहली बारिश के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गए। परियोजना के अभियंताओं को भी अवगत कराया, लेकिन अनदेखी के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बांध परियोजना की ओर से हर खेत तक सिंचाई के लिए नहरों का पानी पहुंचाने के चलते धोरे निर्माण करवाना था। इसमें कई जगह नई कुंडिया (होद) निर्माण का कार्य भी शामिल था। अनदेखी के कारण कई जगहों पर पुराने होद व पुराने धोरों पर ही सीमेंट लगाकर कार्यपूर्णकर लिया गया।
बांधो में पानी आने से किसानों में खुशी
उनियारा. उपखण्ड क्षेत्र में बारिश होने के चलते बांध व तालाबों में पानी आवक होने से किसानों में खुशी की लहर छा गई है। इससे आगामी रबी की फसल अच्छी होने के आसार बन गए हैं।
उपखण्ड क्षेत्र में पिछले 2-3 दिनों से अच्छी बरसात हो रही है। जल संसाधन विभाग के सिंचाई के लिए काम आने वाले बड़े बांधों सहित अन्य छोटे बड़े तालाबों में पानी की आवक हुई है।
बाढ नियंत्रण कक्ष प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता रबिना मीणा ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटो के दौरान सर्वाधिक ठिकरिया बांध पर 175, गलवानिया पर 8 6 तथा गलवा बांध पर 53 एमएम बरसात दर्ज की गई। इस बरसात से खाली गलवानिया (14 फीट) में 5.3 फीट, श्योदानपुरा (17 फीट) में 6 .6 फीट, कुम्हारिया (4.25 मीटर) में 1.90 मीटर, ठिकरिया (4 मीटर) में 1.8 0 मीटर पानी की आवक हुई है। गलवा बांध (20 फीट) में 1.3 फीट पानी आने से उसका जलस्तर बढकऱ 4.4 फीट हो गया है। दूधीसागर बांध अभी खाली है।
बारिश से जाम हुआ नाला
दूनी. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित भरनी कस्बे में आईआरबी की ओर से सर्विस मार्ग पर बने नालों की सफाई नहीं कराए जाने व शनिवार को आई बारिश में नालों में अवरोधक आ जाने से पानी निकलना बंद हो गया ओर कस्बे के नीचे की ओर स्थित खेतों व घरों में पानी भर गया। ग्रामीण मोहन माली ने बताया की कई बार आईआरबी अधिकारियों व पंचायत प्रशासन को अवगत कराए जाने के बाद नालों की सफाई नहीं होने से फसलें खराब होने व कच्चे घरों के ढहने की नोबत आने लगी है।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
08 Jul 2019 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
