
प्रधानाचार्य व व्याख्याता के स्थानान्तरण का किया विरोध, विद्यालय छोड़ अटल सेवा केन्द्र पहुंचे विद्यार्थी
देवली. उपखण्ड के पोल्याड़ा गांव स्थित हायर सैकण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य व व्याख्याता के स्थानान्तरण के विरोध में बुधवार को भी विद्यार्थी स्कूल नहीं गए। इसके बजाय छात्र-छात्राएं अटल सेवा केन्द्र चले गए। जहां उन्होंने अपने स्तर पर अध्ययन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि गत सात दिनों से चल रहे विरोध के तहत बुधवार सुबह तीन दिन के बाद स्कूल खुले, लेकिन स्कूल की सभी छात्र-छात्राएं स्कूल जाने के बजाय विरोध स्वरुप अटल सेवा केन्द्र में चली गई। जहां उन्होंने बैग रखकर पढ़ाई शुरू कर दी।
विद्यार्थियों के अटल सेवा केन्द्र में जाने की सूचना पर शिक्षक भी वहां पहुंचे, जिन्होंने विद्यार्थियों से समझाइश की, लेकिन विद्यार्थी व उनका समर्थन कर रहे ग्रामीणों ने शिक्षकों की एक नहीं सुनी। इसके बाद शिक्षक तो स्कूल आ गए, लेकिन छात्र-छात्राएं स्कूल जाने की जगह घर चले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य महेश खटाणा व व्याख्याता दीपक अग्रवाल के स्थानान्तरण से नाराजगी है। वहीं विज्ञान विषय के लगाए नए शिक्षक का भी विरोध है। विद्यार्थी नए शिक्षक से अध्ययन नहीं करना चाहते। इसे लेकर अभिभावकों ने विधायक हरीशचन्द्र मीणा को भी ज्ञापन भेजा है।
स्कूल में उत्पात मचाने वाला शराबी गिरफ्तार
देवली. उपखण्ड के बीजवाड़ गांव स्थित हायर सैकण्डरी स्कूल में उत्पात मचाने वाले शराबी को थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हैडकांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ कालूराम जाट निवासी बीजवाड़ है।
आरोपी ने गत 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य प्रेमलाल व शारीरिक शिक्षक के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे। घटना के बाद कक्षाओं से छात्र-छात्राएं बाहर आई, जिनकी मौजूदगी में मुकेश से शिक्षकों ने समझाइश की, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं हुआ।
प्रधानाचार्य ने आनन फानन में एसडीएमएसी की बैठक बुलाई, जिसमें अध्यक्ष सहित सदस्यों के सुझाव व सर्वसम्मति पर उत्पाती के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दी गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
10 Oct 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
