
अयोध्या फैसले पर सोशल मिडिया पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की तो होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाएं रखने की अपील की
टोंक. रामजन्म भूमि विवाद पर सुप्रिम कोर्ट की ओर से सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देश पर कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार के नगर परिषद चुनाव व अयोध्या विवाद के न्यायालय निर्णय के सम्बंध में सीएलजी बैठक हुई।
इसमें उपखण्ड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, तहसीलदार सुरेश शर्मा, थानाधिकारी कोतवाली विजय शंकर व पुरानी टोंक सतेंद्र नेगी थे। एसडीएम ने बताया कि फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट नहीं डाली जाए। चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करें। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें तथा कोई भी क्रिया-प्रतिक्रिया होती है तो पुलिस को तुरंत अवगत कराएं।
बैठक में की चर्चा
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थाने में शुक्रवार को सामुदायिक समन्वय समिति की बैठक थाना प्रभारी हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि आपसी प्रेम व सौहार्द से ही सभी का विकास सम्भव है।
उन्होने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे तथा तत्काल पुलिस को सूचना करे। उन्होने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में सोशल मीडिया के जरिए कई प्रकार के मैसेजों से अफवाहे फैलाई जाती है, लेकिन उन पर ध्यान न देकर उसकी पुष्टी करनी चाहिए।
साथ ही उन्होने आने वाले दिनों में अयोध्या मामले के फैसले में दोनों ही समुदायो के लोगों को न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में मोहम्मद हुसैन, रामनिवास चौधरी, राधेश्याम माधीवाल, जीतराम सैनी, संजय गुर्जर सहित समन्वयक समिति के सदस्य मौजूद थे
सीएलजी बैठक
देवली. आगामी दिनों में अयोध्या मन्दिर को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस थाने में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी व उपाधीक्षक रामचन्द्र नेहरा की मौजूदगी में सीएलजी बैठक हुई। इसमें उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि देश की शीर्ष कोर्ट से अयोध्या मन्दिर को लेकर फैसला आएगा।
इसे लेकर देश में शांति व सौहार्द बनाने के लिहाज से पुलिस व प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आमजन से अनर्गल अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नेहरा ने बताया कि सीएलजी सदस्य फैसले के मद्देनजर सोशल मीडिया पर नजर रखे, ताकि किसी प्रकार की शांति व सौहार्द बिगाडऩे वाले टिप्पणकर्ताओं पर कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि उक्त फैसला देश के शीर्ष न्यायालय की ओर से दिया जाएगा, जो किसी भी प्रकार को हो, देशवासियों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने शांति व्यवस्था बिगडऩे व सौहार्द बिगाडऩे वालों की सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने की बात कही। इस दौरान सीएलजी सदस्य जाकिर कुरैशी ने साम्प्रदायिक सौहार्द की बात कही।
सदस्य ने कहा कि उक्त मामला वर्षो पुराना है। न्यायालय के फैसले का सभी समुदाय के लोगों को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने मिलकर सौहार्द बरकरार रखने का भरोसा दिलाया। बैठक में सीएलजी सदस्य चांदमल जैन, रुपम जिन्दल, दिनेश जैन, मनजीत सिंह, रमेश जिन्दल, परमजीत सिंह, प्रहलाद साहू, सुरेन्द्र डिडवानिया, मनोज सेठी, राहुल जिन्दल, विष्णु टेलर, सुरेन्द्र बैरवा, जाकिर कुरैशी, सिराजुद्दीन सहित उपस्थित थे।
शान्ती समिति बैठक
लाम्बाहरिसिंह. कस्बे के थाना परिसर में शान्ती समिति सदस्यों की बैठक मालपुरा उपाधीक्षक जग्गूराम की अध्यक्षता में हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा आगामी दिनों में रामंदिर निर्णय की दोनों पक्षों के सदस्यों ने पालना करने की बात पर सदस्यों ने सहमति जताई।
पीपलू रा.क. पीपलू थाने में पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल बसवाल की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक हुई। बसवाल ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राममंदिर से संबंधित प्रकरण का निर्णय जारी होने की जानकारी दी। फैसला किसी के भी पक्ष में आए, लेकिन सीएलजी सदस्यों सहित सभी न्यायालय के निर्णय का स्वागत करने का दायित्व निभाए।
Published on:
09 Nov 2019 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
