
स्वदेशी जागरण मंच ने आरसीइपी संधि का किया विरोध, मंच ने पीएम मोदी के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
निवाई. स्वदेशी जागरण मंच ने भारत सरकार से क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी पर हस्ताक्षर नहीं करने के आग्रह का एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भारत सरकार अन्य 15 देशों के साथ आरसीईपी नाम से एक मुक्त व्यापार समझौता करने की ओर अग्रसर है।
इसमें 8 0 से 95 वस्तुओं पर आयात शुल्क शून्य करने का प्रावधान रखा गया है। यदि यह समझौता होता है, तो कृषि एवं डेयरी उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और मेक इन इण्डिया के प्रयासों पर पूर्ण विराम लग जाएगा। ज्ञापन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उक्त समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने की मांग की गई है।
इससे पूर्व स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता सरस्वती विद्या मंदिर में एकत्रित हुए। इसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में तहसील संयोजक देवकीनन्दन शर्मा, सह संयोजक सावरमल सैनी, विजयसिंह, सुरेश पारीक, प्रेमप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र चंवरिया, नरेन्द्र कुमार, रामकिशन गुर्जर, देवराजसिंह, सुवालाल मीणा, गणेश चौधरी, रमेशचंद सैनी, बनवारीलाल याद, प्रकाशचंद, जगदीशचंद, नरेन्द्र कुमार सहित मंच के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने का किया अनुरोध
देवली. आरसीईपी(क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी) संधि के विरोध में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच देवली ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीओ अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उक्त संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने की गुहार लगाई।
इसमें बताया कि भारत सरकार अन्य 15 देशों के साथ क्षेत्रीय व्यापार आर्थिक साझेदारी के नाम से एक मुक्त व्यापार समझौता करने जा रही है। इसमें 8 0 से 8 5 प्रतिशत वस्तुओं पर आयात शुल्क शून्य करने का प्रावधान रखा गया है। यदि यह समझौता होता है तो इससे भारत के उद्योगों कृषि एवं डेयरी पर प्रतिकूल दूरगामी प्रभाव होंगे।
इसके कारण न केवल इन क्षेत्रों में बिना शुल्क आयात के कारण उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि नवीन क्षमताओं की संभावनाएं समाप्त हो जाएगी। वहीं भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के प्रयास भी विफल हो जाएंगे।
ज्ञापन देने में स्वदेशी जागरण मंच के सुरेन्द्र नामा, जिला संयोजक अशोक दुबे, तहसील संयोजक सुरेन्द्र डिडवानिया, जितेन्द्र सिंह, कृष्णगोपाल शर्मा, योगेश, इन्द्रप्रकाश पाण्डेता, ललित पांचाल, निर्मल खत्री, रणजीत बैरवा, रजत साहू, कुलदीप सैन, दीपांशु साहू, निर्मल शर्मा, कुणाल गोठवाल, राधेश्याम मेघवंशी, कमल वर्मा, प्रहलाद साहू, रामेश्वर साहू, ओमप्रकाश सहित मंच कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
24 Oct 2019 10:03 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
