आठ हाथ-पैर की विचित्र बालिका का हुआ जन्म
टोंकPublished: Sep 21, 2019 01:46:46 pm
गुरुवार की रात एक प्रसूता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें से एक बच्ची ने चार हाथ व चार पैर के साथ जन्म लिया। जिसे देखकर चिकित्सक व परिजनों के होश उड़ गए।
मालपुरा. मालपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र Community Health Center में गुरुवार की रात एक प्रसूता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया Maternity gives birth to twins जिसमें से एक बच्ची ने चार हाथ व चार पैर A baby girl has four arms and four legs के साथ जन्म लिया।