
प्रतीकात्मक तस्वीर
टोंक/निवाई। ग्राम पंचायत चैनपुरा के ग्राम भांवती में रविवार को अपने खेत पर कृषि कार्य करते समय एक कृषक की थ्रेसर मशीन में सरसों निकलवाते समय हाथ आ जाने से वह गंभीर घायल हो गया।
थ्रेसर मशीन में आने से अंगुलियां कट गई:
सरपंच मदनलाल मीणा ने बताया कि रमेश जाट पुत्र जगदीश जाट रविवार को अपने खेत पर थ्रेसर मशीन से सरसों निकालने में लगे हुए थे। इस दौरान उसके हाथ थ्रेसर मशीन में आने से अंगुलियां कट गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
सरपंच ने की उचित मुआवजा देने की मांग:
परिजन घायल अवस्था में किसान रमेश जाट को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई लेकर आए। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। सरपंच ने किसान को उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की है।
Published on:
10 Apr 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
