पनवाड़ मोड़ के घुमाव पर सामने से आ रहे ट्रेलर ने मोपेड के टक्कर मार दी। इसमें सूरजमल समेत दोनों नातिनों की मौके पर मौत हो गई।
देवली.
राष्ट्रीय-राजमार्ग स्थित पनवाड़ मोड़ पर शनिवार दोपहर काल बनकर आए ट्रेलर ने मोपेड सवार नाना सहित दो नातिनों को मौत की नींद सुला दिया। वहीं मोपेड सवार परिवार की दो महिलाएं घायल हो गई। देवली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कोटा रैफर किया गया है।
थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि मृतक सूरजमल खटीक (60) निवासी देवीखेड़ी थाना सावर जिला अजमेर , ममता (5) पुत्री राजेश निवासी दलवास, पूजा (4) पुत्री सुरेश निवासी सदारा थाना सावर है। सूरजमल अपनी दोनों नातिनों पूजा, ममता, पत्नी छोटी देवी व पुत्री रेखा के साथ मोपेड से चांदली स्थित हिंगलाज माताजी के दर्शनों के लिए जा रहे थे।
इस बीच पनवाड़ मोड़ के घुमाव पर सामने से आ रहे ट्रेलर ने मोपेड के टक्कर मार दी। इसमें सूरजमल समेत दोनों नातिनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी छोटी देवी व पुत्री रेखा घायल हो गई। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक व खलासी मौका पाकर भाग छूटे।
दिखाई तत्परता
हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को कुछ ही मिनटों में अस्पताल में भर्ती करा दिया। थाना प्रभारी की अगुवाई में थाने के व हाइवे गश्ती दल के दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायलों के उपचार में सहयोग करते रहे। टे्रलर को एक ओर कराकर अवरोध हटाया।
पेड़ में आग लगी
उनियारा. मेले के बालाजी मंदिर के पास एक पुराने नीम के पेड़ में अचानक आग लग गई। इस दौरान पूर्व फौजी प्रभुलाल कुशवाहा ने पालिकाध्यक्ष राकेश बढाया सहित पुलिस थाने में सूचना दी। इस बीच पार्षद चन्द्रप्रकाश साहू, चेतन भट्ट, नगरपालिका का वरिष्ठ लिपिक एवं स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी मनीष बैरवा आदि कई लोगों ने पेड़ में पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल आने पर आग बुझी।
बीएड छात्राओंं ने दूसरे दिन भी किया
प्रदर्शन इन्टर्नशिप के लिए दूर के विद्यालयों में लगाए जाने से नाराज बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने दूसरे दिन शनिवार को भी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सुनवाई नहीं होते देख कलक्ट्रेट में ही बैठकर नारे लगाने लगी। छात्राओं का कहना था कि उन्हें ऐसे विद्यालय आवंटित कर दिए गए है। जिनमें आवाजाही तक की सुविधा नहीं है। इन्टर्नशिप के लिए कोई वेतन-भत्ता भी नहीं दिया जाता।