
बनास नदी के तेज बहाव में फंसा ट्रक, कूदकर जान बचाने के प्रयास में बहे चालक को ग्रामीणों ने बचाया
राजमहल. बीसलपुर बांध से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी रविवार को अचानक बढ़ाकर दोगुनी करने से राजमहल बनास नदी की रपट पर पत्थर गिट्टी से भरा ट्रक नदी के बीच में फंस गया। ट्रक राजमहल की ओर से नदी पार कर बोटूदा की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान बीच रास्ते में पानी के तेज बहाव के कारण बीच रास्ते में चालक रामकरण गुर्जर ने संतुलन खो दिया। इससे ट्रक बनास नदी के तेज बहाव में रपट से नीचे उतर कर पानी में बहने लगा। ट्रक के पानी में फंसते ही चालक कूद गया। ऐसे में वह तेज बहाव में बहने लगा।
इसे देख कर बोटूंदा गांव के श्रीराम शर्मा व मुकेश शर्मा सहित आधा दर्जन युवाओं ने चालक की जान बचा कर नदी के बहाव से बाहर निकाला। इसी प्रकार बनास नदी की रपट पर दुपहिया वाहनों सहित नहाने का लुत्फ उठा रहे राजमहल के युवाओं की तीन बाइक तेज बहाव में बह गई।
वो पत्थरों की पिचिंग जाली में फंसकर आगे की ओर बहने से बच गई। बोटूंदा की ओर से राजमहल की तरफ आ रहा ट्रक भी पानी के तेज बहाव में बहने से बच गया। उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह 8 बजे तक बांध के दो गेट आधा-आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।
इसे सुबह 10 बजे अचानक बढ़ाकर चार गेट खोलने के साथ ही पानी की निकासी 24 हजार क्यूसेक कर दी गई। इससे लोगों की जान पर बन आई। वहीं टोडारायसिंह की तरफ जाने के लिए बीसलपुर मार्ग बंद होने के कारण लोग राजमहल रपट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां पर भी पानी का तेज बहाव होने के कारण लोगों का आवागमन बंद है।
हालांकि राजमहल बनास नदी की रपट से पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाकर लगाकर बनास नदी की रपट पर 15 सेंटीमीटर से अधिक पानी के बहाव पर नदी पार नहीं करनी की चेतावनी दे रखी है, लेकिन लोग रपट के ऊपर 4 फीट से अधिक पानी के बहाव को नजरअंदाज कर नदी पार कर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
Published on:
02 Sept 2019 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
