
उनियारा। टोंक से कारीगरी करके अपने गांव का ककोड़ आ रहे दो बाइक सवार के गुरुवार की देर शाम को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी, इससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि बाइक सवार मनीष (21) पुत्र मदन बैरवा एवं कृष्ण (22) पुत्र रमेश चंद्र बैरवा दोनों निवासी का ककोड़ टोंक से कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कारीगरी का काम करके अपने गांव का ककोड़ आ रहे थे। तभी नया गांव के पास लोडिंग पिकअप ने उनके टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
दोनों को सूचना पर एंबुलेंस की सहायता से पुलिस ने टोंक चिकित्सालय के लिए भिजवाया, जहां टोंक ले जाते समय मनीष ने दम तोड़ दिया। दूसरे को चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। रास्ते में टोंक बनास के बाद दम तोड़ दिया।
दोनों के शव को गुरुवार की देर शाम को टोंक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार की सुबह दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ गफलत एवं लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का मामला परिजनों की ओर से दर्ज किया है। दोनों के शव जब सुबह ककोड़ में पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Published on:
08 Sept 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
