2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालपुरा में मूसलाधार बरसात से दुकानों सहित बाजार में भरा पानी

Rain In Rajasthan: मालपुरा में दोपहर के बाद गर्जनाओं के साथ हुई मूसलाधार बरसात से जगह-जगह मुख्य बाजारों में पानी जमा हो गया। पानी की निकासी सही नहीं होने से दुकानों में पानी प्रवेश कर गया।

3 min read
Google source verification
मालपुरा में मूसलाधार बरसात से दुकानों सहित बाजार में भरा पानी

मालपुरा में मूसलाधार बरसात से दुकानों सहित बाजार में भरा पानी

मालपुरा. कस्बे में मंगलवार को दोपहर के बाद गर्जनाओं के साथ हुई मूसलाधार बरसात से जगह-जगह मुख्य बाजारों में पानी जमा हो गया। महावीर मार्ग, बस स्टैण्ड, जनता कॉलोनी, नवीन मण्डी बाजार में बरसात के पानी की निकासी सही नहीं होने से महावीर मार्ग में दुकानों में पानी प्रवेश कर गया।

read more: बीसलपुर बांध का फिर खोला तीसरा गेट, त्रिवेणी का गेज 3.60 मीटर पर पहुंचा

मकानों में पानी चले जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बृजलालनगर कॉलोनी, केशवनगर कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी में भी पानी जमा होने से आवागमन में कॉलोनीवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बरसात से लोगों को तेज उमस से राहत मिली।

झमाझम बारिश का दौर रहा जारी
अलीगढ़. कस्बे सहित तहसील क्षेत्र में बादल छाने के साथ मंगलवार सुबह से बूदांबांदी व झमाझम बारिश का दौर दिनभर जारी रहने के चलते मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्लों की सडक़ों पर बारिश का पानी तेज गति बह निकला। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। कस्बे के लालचौक सब्जी मण्डी चौराहे पर नालियों में कचरे जमा होने से बारिश का पानी सडक़ पर जमा हो गया।

read more:छात्रसंघ चुनाव : सर्वाधिक निवाई व सबसे कम टोंक पीजी कॉलेज में हुआ मतदान, मतगणना आज


बांधों में पानी की आवक जारी
उनियारा. कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों हो रही बरसात से सिंचाई के काम आने वाले बांधो में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। मंगलवार सुबह साढे 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटो के दौरान गलवा बांध पर 3, गलवानिया 18 तथा ठिकरिया बांध पर 5 एमएम बरसात दर्ज की गई।

जबकि बरसात से गलवानिया बांध में 4 इंच पानी आने के बाद लबालब होकर उस पर 1 इंच की चादर चलना शुरू हो गया। साथ ही उपखण्ड के सबसे बडे गलवा बांध में भी 1 इंच पानी की आवक होने उसका जलस्तर बढकर 18.1 फीट हो गया। उन्होंने बताया कि विभाग अन्तर्गत सिंचाई के लिए काम आने वाले 6 बांधो में से 4 बांध पूरी तरह लबालब होकर उन पर 1 से 2 इंच की चादर चल रही है।

read more:कांस्टेबल मुकेश जाट की हत्या का नही खुला राज, सर्वसमाज ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दी धरने की चेतावनी


रामसागर में घरों में घुसा पानी
नगरफोर्ट. क्षेत्र के गांव रामसागर में बारिश के चलते मकानों में पानी घुस गया। वहीं कई मकानों दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान पट्टा वितरण शिविर में पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शिविर का बहिष्कार कर दिया।


ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान पट्टा वितरण शिविर चल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश का दौर शुरू हो गया तथा पानी की निकासी के अभाव में मकानों में घुस गया और धीरे-धीरे करके कच्ची दीवार ढहने लगी। इसी दौरान ग्रामीण ग्राम पंचायत में चल रहे शिविर में अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों द्वारा अपनी पीड़ा बताने के बाद भी प्रशासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।

इस अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने भी शिविर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया थोड़ी सी बारिश होते ही पानी गांव में घुस जाता है, जिससे घरेलू सामान अनाज आदि खराब हो जाते है। समस्या को लेकर ग्राम पंचायत में चल रहे शिविर में पहुंचे गए थे, लेकिन सरपंच सहित अन्य कर्मचारियों ने भी शिकायत पर ध्यान दिया।



बूंदा बांदी में झूमें डिग्गी पदयात्री
टोडारायसिंह. बूंदी से रवाना हुई डिग्गी पदयात्रियों का दल मंगलवार को टोडारायसिंह पहुंचा। जहां बूंदाबांदी के बीच नाचते गाते हुए कस्बे में प्रवेश किया। पदयात्रा बीसलपुर मार्ग से होते हुए कस्बे में पहुंचने पर बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं पदयात्री डीजे की धून पर बारिश में भीगते हुए नाचते गाते हुए चल रहे थे। ध्वज पताका लिए पदयात्री नगर परिक्रमा करते हुए जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी पहुंची। पदयात्रा में महिला-पुरुष व युवा वर्ग ने हिस्सा लिया। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह पदयात्री डिग्गी के लिए रवाना होंगे।