18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: बीजेपी में सामने आई गुटबाजी, टोंक में मंत्री अविनाश गहलोत के सामने भिड़े कार्यकर्ता; जानें पूरा मामला

Rajasthan BJP: राजस्थान के टोंक जिले में बीजेपी की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। मंत्री अविनाश गहलोत के सामने बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए। जानें क्या रही वजह

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Anil Prajapat

Jun 26, 2025

tonk-news-2

मंत्री में सामने आपस में झगड़ते बीजेपी कार्यकर्ता। फोटो: सोशल

Tonk News: टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में बीजेपी की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। टोंक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत का स्वागत करने के लिए बीजेपी नेता और समर्थक जुटे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि, पुलिस ने मामला शांत करा दिया।

दरअसल, मंत्री अविनाश गहलोत बुधवार दोपहर बाद करीब 3 बजे जैसे ही टोंक की अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचे। बरवास मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर, मेहंदवास मंडल अध्यक्ष धर्मराज चौधरी ने मंत्री से शिकायत करते हुए बताया कि हमारे मंडल में दो दो कार्यक्रम हुए हैं। हमें सूचना तक नहीं दी गई है। ऐसे कैसे संगठन चलेगा?

मंत्री अविनाश गहलोत ने इस मामले में आगे बात करने की कहकर बढ़ने लगे थे कि जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता शैलेन्द्र चौधरी ने बरवास मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर, मेहंदवास मंडल अध्यक्ष धर्मराज चौधरी को मामला खत्म करने की कही। इस पर विवाद शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: गहलोत के बयान पर भड़की BJP, भजनलाल सरकार के मंत्री बोले- कांग्रेस राज में हुए एक-दूसरे को हटाने के षड्यंत्र

काफी देर तक हुई बहसबाजी

मामला इतना बढ़ा कि दो गुटों के बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और इस दौरान एक-दूसरे को धमकाने लगे। दोनों गुटों में काफी देर तक बहसबाजी हुई। दोनों ओर से हाथपाई की नौबत आती, उससे पहले अन्य कार्यकर्ताओं ने समझाकर दूर अलग किया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज से खफा थे पायल के घरवाले… दामाद की बेरहमी से कर दी हत्या; 3 आरोपी गिरफ्तार