
देवली. शहर में मंगलवार रात कोटा रोड स्थित वक्र्स शॉप के बाहर खड़ी कार के किन्हीं लोगों ने पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए।
देवली. शहर में मंगलवार रात कोटा रोड स्थित वक्र्स शॉप के बाहर खड़ी कार के किन्हीं लोगों ने पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। घटना का पता बुधवार सुबह वक्र्स शॉप पहुंचने पर लगा। उक्त घटना श्रीश्याम ऑटो वक्र्स शॉप की है। वक्र्स शॉप संचालक दामोदर सैनी ने बताया कि वे मंगलवार रात कारों की सर्विस का काम निपटाकर करीब साढ़े 8 बजे अपने गांव चले गए।
इस बीच एक कार उनके वक्र्स शॉप के बाहर खड़ी थी। रात को आए किन्हीं लोगों ने वक्र्स शॉप के बाहर खड़ी कार का मुख्य शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया। साथ ही दोनों ओर के साइड ग्लास व वाइपर भी तोड़ दिए। आरोपितों ने कार की हैडलाइट भी तोडऩे की कोशिश की, लेकिन वह क्षतिग्रस्त होने से बच गई। घटनास्थल के पास पत्थर मिले हैं।
इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पत्थर मारकर शीशे तोड़े गए। उल्लेखनीय है कि गत 6 माह पूर्व भी इसी वक्र्स शॉप के बाहर खड़ी कारों के दो बार शीशे तोड़े गए थे। मंगलवार रात हुई घटना तीसरी बार की है। उस दौरान वक्र्स शॉप संचालक दामोदर सैनी ने हनुमाननगर पुलिस में रिपोर्ट दी थी।
गौरतलब है कि कोटा रोड शहर का मोटर मार्केट क्षेत्र है। जहां दर्जनों वक्र्स शॉप संचालित है, जिनके बाहर कारें खड़ी रहती हैं। ऐसे में घटना को लेकर वक्र्स शॉप संचालकों में चिन्ता का विषय बना हुआ है। इससे पहले शहर के पटेल नगर में भी दो कारों के एक साथ शीशे तोडऩे की घटना हो चुकी है।
भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए
उनियारा . थाना परिसर में सीएलजी की बैठक एएसआई इश्हाक मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। पार्षद कमरूद्दीन ने कहा कि बस स्टैण्ड परिसर पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते कई बार सीएलजी बैठक में निर्णय होने के बावजूद भी ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था अब तक नहीं की गई। साथ ही रमाकान्त सिंह ने कहा कि बस स्टैण्ड से सदर बाजार तक साप्ताहिक हाट रविवार को लगता है।
इसमें भारी वाहनों का प्रवेश निषेध होने के बावजूद भी भारी वाहन प्रवेश करते रहते हंैं। सदस्यों की अनुमति से पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर मोर्चरी की जगह उपलब्ध कराने की बात कही गई। इस दौरान इस्माइल खां, मोनू शर्मा, किशन, रतन लाल मौजूद थे।
Published on:
31 May 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
