
बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला
राजमहल. बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में स्थित पवित्र दह में डूबे युवक के शव को बीस घंटे बाद एसडीआरएफ टोंक की टीम ने पानी से ढूंढ निकाला। देवली थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि सिसवाली जिला बारां हाल निवासी सांगानेर जयपुर इमरान (35) पुत्र रफीक अहमद तीन दोस्तों के साथ बीसलपुर बांध पर पिकनिक मनाने आया था।
तभी ज्वालामुखी मंदिर की ओर पवित्र दह में नहाने लगे। इस दौरान इमरान गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से मौत हो गई। तीन अन्य दोस्त इमरान के हादसे में डूबने के बाद पानी से बाहर आ गए। दोस्तों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय नाविकों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया। अंधेरा होने से कामयाब नहीं हुए। बुधवार सुबह टोंक से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। इन्होंने सर्च अभियान चलाया। दोपहर करीब 1.30 बजे टीम ने पानी के बीच से युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वह पिछले बीस वर्ष से सांगानेर जयपुर में टायर पंचर की दुकान कर परिजनों का पालन पोषण करता था।
तालाब में तैरता मिला मजदूर का शव
देवली. शहर के जहाजपुर चुंगी नाका क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर का शव बुधवार प्रात: हनुमाननगर थाना अंतर्गत कूंचलवाड़ा गांव के कचौलिया तालाब में तैरता मिला। हनुमाननगर थाना प्रभारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि मृतक रामकरण पुत्र नाथू लाल बैरवा निवासी जहाजपुर चुंगी नाका वार्ड 10 कुम्हार मोहल्ला देवली है। जो मजदूरी का कार्य करता था। जिसके 6 वर्षीय पुत्र एवं 4 वर्षीय पुत्री भी है। मंगलवार को कार्य पर जाने के बाद घर नहीं लौटा।
Published on:
10 Aug 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
