
MTV Hustle 03 Represent के विनर बने उदय पांधी
MTV Hustle 03 Winner Uday Pandhi: भारतीय रैप रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' ने आज तीन महीने बाद अपना विजेता चुना है। दिल्ली के उदय पांधी ने इस ट्रॉफी को अपने रैप सॉन्ग से जीता है। उदय पांधी ने इस सीजन में धूम मचा दी है। इस जीत के साथ ही, उदय पांधी ने शो को बहुत चर्चा में लाया है। वह सिर्फ 18 साल के हैं जो इस शो के विजेता बने हैं। उदय पांधी को ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख कैश प्राइज और 1.5 लाख की स्पॉन्सर्ड चीजें भी मिली हैं।
'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' के विजेता दिल्ली के रहने वाले हैं। उदय ने ग्रैंड फिनाले में ‘बेसिक’ और ‘100 आरबीएच’ के साथ मुकाबला किया, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके पहली जगह बनाई। ‘बेसिक’ को फर्स्ट रनर अप और ‘100 आरबीएच’ को सेकंड रनर अप घोषित किया गया। इस तरह, उदय पांधी ने इस रिएलिटी टीवी शो में अपनी ऊंचाई साबित की है। 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' का प्रीमियर 21 अक्टूबर, 2023 को हुआ।
‘एमटीवी हसल 03’ के विनर ने क्या कहा
सीजन 3 का खिताब जीतने के बाद उदय पांधी ने कहा, “एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट एक मंच से कहीं अधिक रहा है... यह सीखने, कड़ी मेहनत और प्रयोग का एक अविश्वसनीय मौका मिला है। मैं इस शो का हिस्सा बन भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, जिसने मुझे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और एक कलाकार के रूप में मुझे लोगों के सामने पेश किया। मेरे स्क्वाड बॉस, डी एमसी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इस ट्रॉफी को जीतना एक सपने जैसा है और मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं।”
उदय के मुरीद हुए बादशाह
उदय की तारीफ करते हुए बादशाह ने कहा, “एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट पर हमें हीरे मिले हैं। मैं उदय को जीतते हुए देखकर सचमुच खुश हूं, वह इस उपाधि का हकदार है। मुझे इस मंच की शोभा बढ़ाने वाले प्रत्येक प्रतियोगी पर गर्व है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक बार फिर एमटीवी हसल के साथ काम करके बेहद खुश हूं। आशा करता हूं जो भारत में उभरते हिप-हॉप के कौशल को निखारने में लगे उन्हें भी मौका मिले।”
डी एमसी अपने स्क्वाड सदस्य के शो जीतने पर
अपनी टीम के लड़के को जीतने के बाद डी एमसी ने कहा, “मुझे उदय पर बहुत गर्व है और मैं बेहद खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई। मुझे लगता है कि वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैंने हमेशा उनकी विनम्रता, प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और जुनून पर विश्वास किया है। उदय बहुत अच्छा गाता है और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हुं।”
Updated on:
25 Dec 2023 11:38 am
Published on:
25 Dec 2023 11:32 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
