22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल के उदय पांधी ने ‘एमटीवी हसल 03’ का जीता खिताब, बड़े-बड़े रैपर्स को पीछे छोड़ रचा इतिहास

MTV Hustle 03 Winner Uday Pandhi: एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट की ट्रॉफी को जीता है दिल्ली के रैपर उदय पांधी ने। उदय पांधी ने शानदार प्रदर्शन करके इस खिताब को अपने नाम किया है।

2 min read
Google source verification
18_year_old_uday_pandhi_won_the_title_of_mtv_hustle_03_and_created_history_by_leaving_behind_big_rappers.jpg

MTV Hustle 03 Represent के विनर बने उदय पांधी

MTV Hustle 03 Winner Uday Pandhi: भारतीय रैप रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' ने आज तीन महीने बाद अपना विजेता चुना है। दिल्ली के उदय पांधी ने इस ट्रॉफी को अपने रैप सॉन्ग से जीता है। उदय पांधी ने इस सीजन में धूम मचा दी है। इस जीत के साथ ही, उदय पांधी ने शो को बहुत चर्चा में लाया है। वह सिर्फ 18 साल के हैं जो इस शो के विजेता बने हैं। उदय पांधी को ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख कैश प्राइज और 1.5 लाख की स्पॉन्सर्ड चीजें भी मिली हैं।

'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' के विजेता दिल्ली के रहने वाले हैं। उदय ने ग्रैंड फिनाले में ‘बेसिक’ और ‘100 आरबीएच’ के साथ मुकाबला किया, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके पहली जगह बनाई। ‘बेसिक’ को फर्स्ट रनर अप और ‘100 आरबीएच’ को सेकंड रनर अप घोषित किया गया। इस तरह, उदय पांधी ने इस रिएलिटी टीवी शो में अपनी ऊंचाई साबित की है। 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' का प्रीमियर 21 अक्टूबर, 2023 को हुआ।

‘एमटीवी हसल 03’ के विनर ने क्या कहा
सीजन 3 का खिताब जीतने के बाद उदय पांधी ने कहा, “एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट एक मंच से कहीं अधिक रहा है... यह सीखने, कड़ी मेहनत और प्रयोग का एक अविश्वसनीय मौका मिला है। मैं इस शो का हिस्सा बन भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, जिसने मुझे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और एक कलाकार के रूप में मुझे लोगों के सामने पेश किया। मेरे स्क्वाड बॉस, डी एमसी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इस ट्रॉफी को जीतना एक सपने जैसा है और मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं।”




उदय के मुरीद हुए बादशाह

उदय की तारीफ करते हुए बादशाह ने कहा, “एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट पर हमें हीरे मिले हैं। मैं उदय को जीतते हुए देखकर सचमुच खुश हूं, वह इस उपाधि का हकदार है। मुझे इस मंच की शोभा बढ़ाने वाले प्रत्येक प्रतियोगी पर गर्व है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक बार फिर एमटीवी हसल के साथ काम करके बेहद खुश हूं। आशा करता हूं जो भारत में उभरते हिप-हॉप के कौशल को निखारने में लगे उन्हें भी मौका मिले।”

यह भी पढ़ें: प्रभास की वजह से 42 साल की एक्ट्रेस ने नहीं की शादी, आज भी कुंवारी बैठी है ये हीरोइन

डी एमसी अपने स्क्वाड सदस्य के शो जीतने पर
अपनी टीम के लड़के को जीतने के बाद डी एमसी ने कहा, “मुझे उदय पर बहुत गर्व है और मैं बेहद खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई। मुझे लगता है कि वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैंने हमेशा उनकी विनम्रता, प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और जुनून पर विश्वास किया है। उदय बहुत अच्छा गाता है और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हुं।”