26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी शो की शूटिंग कर रहे बेटे को सेट पर होमवर्क करवाती है मां, सलमान की ‘भारत’ में भी आएगा नजर

'हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन' से मशहूर हुए आर्यन जल्द ही सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में भी नजर आएंगे...

2 min read
Google source verification
aaryan prajapati

aaryan prajapati

मशहूर कॉमेडी शो 'Happu Ki Ultan Paltan' में काम कर रहे आर्यन प्रजापति इनदिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। शानदार एक्टिंग के साथ वो अपनी पढाई को लेकर काफी गंभीर हैं। आर्यन 5वीं क्लास के स्टूडेंट हैं और वह पढ़ाई भी मन लगाकर करते हैं। शूट की वजह से वह पढ़ाई में पीछे नहीं रहे इसलिए शूट के बीच में मिले समय में अपना होमवर्क और पढ़ाई पूरी करते है। आर्यन एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई को भी काफी महत्व देते हैं।

सेट पर पढ़ाई करने में आर्यन की मां रीता प्रजापति भी उनकी मदद करती हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मेरे माता—पिता मुझे एक्टिंग और पढ़ाई बैलेंस करने में बहुत सहायता करते हैं। इसके साथ कहा, मेरी मां मुझे कई शूटिंग के सेट पर ही पढ़ा देती है और मेरा होमवर्क करवा देती है। जब आर्यन को समय मिला है वह बाकी बच्चों की तरह क्लास अटेंड करना काफी पसंद करते है।

आपको बता दें कि 'हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन' से मशहूर हुए आर्यन जल्द ही सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में भी नजर आएंगे। वो 2016 में आई फिल्म 'बागी' में भी नजर आ चुके हैं। टीवी शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में भी उन्हें काफी पसंद किया गया।