Deepika Padukone निकलीं ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए, साथ में नहीं नज़र आए पति रणवीर सिंह

रूबिना को रोता देख अभिनव उनसे राखी के बारें में बात करते हैं और उन्हें सलाह देते ही कि वह उनसे दूरी बनाकर बचने की कोशिश करें। अभिनव की बात से रूबिना भी सहमत नज़र आती हैं। इसी दौरान निक्की भी वहां पहुंच जाती हैं। तभी रूबिना अभिनव से पूछती हैं कि राखी क्यों तुम्हें ताना मार रहीं कि साली ने जीजा के लिए कपड़े पहन लिए? जिस पर अभिनव कहते हैं कि राखी अब गलत भाषा का प्रयोग करने लगी हैं। राखी ने कुछ बातें बताई जो कि काफी हर्टफुल थीं। इस बातचीत में अभिनव यह भी बतातें हैं कि राखी ने अर्शी को लेकर कई घटिया बाें भी कही हैं।

पत्नी रूबिना से बात करते हुए अभिनव ने बताया कि राखी ने अर्शी से कहा है कि अभिनव उन्हें लगेज रूम में गले लगाते हैं। अभिनव कहते हैं कि हां उन्होंने ऐसा किया था कि लेकिन एक दोस्त होने के नाते क्योंकि उस वक्त राखी काफी परेशान थीं। लेकिन उस बात को इस तरह से बताना बेहद ही शर्मनाक है। अभिनव यह भी कहते हैं कि उनसे गलती हो गई कि उन्होंने राखी को अपनी भावनाएं दिखाईं। अभिनव रूबिना से कहते हैं कि बिग बॉस के घर में उनका रिश्ता सबसे पवित्र है। जो कि राखी सावंत तोड़ने की कोशिश कर रहीं हैं।
यह भी पढे़ं- चलना सीख रही हैं कॉमेडियन Kapil Sharma की नन्ही परी, शेयर की अनायरा की सबसे क्यूट वीडियो
बातों ही बातों में अभिनव यह भी कहते हुए सुनाई दिए कि उन्हें इस बात का डर लगता है कि जैसी वह महिला हैं उन्हें शक है कि कहीं वह घर से बाहर निकलने के बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ेगी। अभिनव राखी की वीडियो के बारें में भी बात करते हैं और उनसे कभी भी बात ना करने की बात भी कहते हैं। आपको बतातें चलें हाल ही में राखी ने अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींच दिया था। जिसे देख रूबिना का गुस्सा राखी पर फूट पड़ा था।