Abhinav And Rubina Are Upset With Rakhi Sawant Behaviour
नई दिल्ली। बिग बॉस ( Bigg Boss 14 ) के घर में राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) का ड्रामा जारी है। घर में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla ) को अपना दिल बैठी राखी सही और गलत की सारी हदें पार करती हुईं नज़र आ रही है। शो में कई बार राखी को कुछ ऐसी हरकतें करते हुए देखा गया है। जो सबको हैरान और परेशान कर देती हैं। जिसका साफ असर घर में मौजूद अभिनव की पत्नी रूबिना दिलैक भी पड़ता हुआ नज़र आता है। हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि राखी की हरकतों को देख रूबिना मायूस हो जाती हैं और रोने लगती हैं।
रूबिना को रोता देख अभिनव उनसे राखी के बारें में बात करते हैं और उन्हें सलाह देते ही कि वह उनसे दूरी बनाकर बचने की कोशिश करें। अभिनव की बात से रूबिना भी सहमत नज़र आती हैं। इसी दौरान निक्की भी वहां पहुंच जाती हैं। तभी रूबिना अभिनव से पूछती हैं कि राखी क्यों तुम्हें ताना मार रहीं कि साली ने जीजा के लिए कपड़े पहन लिए? जिस पर अभिनव कहते हैं कि राखी अब गलत भाषा का प्रयोग करने लगी हैं। राखी ने कुछ बातें बताई जो कि काफी हर्टफुल थीं। इस बातचीत में अभिनव यह भी बतातें हैं कि राखी ने अर्शी को लेकर कई घटिया बाें भी कही हैं।
पत्नी रूबिना से बात करते हुए अभिनव ने बताया कि राखी ने अर्शी से कहा है कि अभिनव उन्हें लगेज रूम में गले लगाते हैं। अभिनव कहते हैं कि हां उन्होंने ऐसा किया था कि लेकिन एक दोस्त होने के नाते क्योंकि उस वक्त राखी काफी परेशान थीं। लेकिन उस बात को इस तरह से बताना बेहद ही शर्मनाक है। अभिनव यह भी कहते हैं कि उनसे गलती हो गई कि उन्होंने राखी को अपनी भावनाएं दिखाईं। अभिनव रूबिना से कहते हैं कि बिग बॉस के घर में उनका रिश्ता सबसे पवित्र है। जो कि राखी सावंत तोड़ने की कोशिश कर रहीं हैं।
बातों ही बातों में अभिनव यह भी कहते हुए सुनाई दिए कि उन्हें इस बात का डर लगता है कि जैसी वह महिला हैं उन्हें शक है कि कहीं वह घर से बाहर निकलने के बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ेगी। अभिनव राखी की वीडियो के बारें में भी बात करते हैं और उनसे कभी भी बात ना करने की बात भी कहते हैं। आपको बतातें चलें हाल ही में राखी ने अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींच दिया था। जिसे देख रूबिना का गुस्सा राखी पर फूट पड़ा था।
Published on:
30 Jan 2021 10:03 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
