22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवि दुबे और सरगुन मेहता के बारे में क्या बोले अभिषेक कुमार, ‘रिस्क टेकिंग कपल’ का दे दिया टैग

'बिग बॉस 17’ में सेकंड रनरअप रहे अभिषेक कुमार ने कहा… रवि दुबे और सरगुन मेहता हमेशा से रिस्क लेने वाली जोड़ी रही हैं, क्योंकि

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 04, 2025

Ravi Dubey-Sargun Mehta Latest Update

बाएं में रवि दुबे और सरगुन मेहता दाएं तरफ अभिषेक कुमार फोटो सोर्स: अभिषेक कुमार इंस्टाग्राम

Abhishek Kumar: ‘बिग बॉस 17’ में सेकंड रनर-अप रहे अभिनेता अभिषेक कुमार जल्द ही नए शो ‘तू आशिकी है’ में नजर आने वाले हैं। इस शो का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता की प्रोडक्शन कंपनी ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

अभिषेक कुमार ने कहा…

अभिषेक ने रवि और सरगुन की तारीफ करते हुए उन्हें 'रिस्क लेने वाला कपल' करार दिया और कहा कि यह जोड़ी हमेशा कुछ नया और हटकर करने की हिम्मत दिखाती है।

एक तरफ सरगुन मैडम की राइटिंग और दूसरी तरफ रवि सर की डायरेक्शन बहुत ही बेहतरीन है। उन्हें पता होता है कि स्क्रीन पर दर्शकों को क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं। दोनों ही बहुत क्रिएटिव हैं। मैंने एक बार रवि सर को बैठकर गुनगुनाते हुए हमारे शो के लिए एक नया म्यूजिक बनाते हुए देखा था, ये देख मैं दंग रह गया।

उन्होंने आगे कहा, ''यूट्यूब पर नया शो लॉन्च करना और मुझे इसमें कास्ट करना उनके लिए एक बड़ा रिस्क था। लेकिन उन्होंने हिम्मत करके इस रिस्क को उठाया। उन्हें पता होता है कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं। वे समझते हैं कि लोगों को क्या पसंद आता है और एक किरदार या कहानी को कैसे बनाया जाए। वह इस काम में बहुत ही स्मार्ट और अच्छे हैं।”

रवि और सरगुन के साथ पहले भी काम कर चुके हैं अभिषेक

यह पहली बार नहीं है कि अभिषेक रवि और सरगुन की प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह उनके लोकप्रिय शो 'उड़ारियां' का हिस्सा रह चुके हैं। इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, ईशा मालविया भी थे।

एक्टर ने कहा कि उनके साथ काम करना घर जैसा एहसास होता है। उन्होंने कहा, ''सेट पर हर कोई जानता है कि मैं कैसे काम करता हूं, मेरी ताकत और कमजोरियां क्या हैं। सेट पर परिवार जैसा माहौल होता है। रवि सर हमेशा कहते हैं कि मैं उनके छोटे भाई जैसा हूं।''

अभिषेक ने आगे कहा, ''रवि और सरगुन दोनों को एक्टिंग का अच्छा अनुभव है, जिसके चलते वे एक्टिंग और कलाकारों की जरूरतें अच्छी तरह समझ पाते हैं।''

उन्होंने आखिर में कहा, ''रवि सर निर्देशन से लेकर एडिटिंग तक हर काम को बहुत अच्छे से जानते हैं। सरगुन मैडम भी हर छोटी-बड़ी बात को समझती हैं और पूरी तरह जुड़ी रहती हैं। दोनों को इस काम की वाकई में पूरी जानकारी है।''
सोर्स: आईएएनएस

यह भी पढ़ें: ‘रेड-लाइट एरिया’ में जाने के खुलासे के बाद, फेमस एक्ट्रेस ने किया एक और ‘क्रिप्टिक’ पोस्ट, बोलीं- मैं ‘विलेन’ बनना पसंद करूंगी बशर्ते…