27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता अयूब खान को डेढ़ साल से नहीं मिला नियमित काम, कोरोना ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

अभिनेता अयूब खान का कहना है कि कोरोना के साथ आर्थिक परेशानियां भी आई हैं। इससे उन पर तनाव है। डेढ़ साल से रेग्यूलर काम नहीं मिल पाने के चलते उनके पास ज्यादा पैसा नहीं बचा है। ऐसा ही चलता रहा, तो हाथ पसारने की नौबत आ जाएगी।

2 min read
Google source verification
ayub_khan.png

मुंबई। अभिनेता अयूब खान का कहना है कि कोरोना वायरस अपने साथ आर्थिक परेशानी साथ लेकर आया है। इससे उन पर काफी तनाव है। उनका कहना है कि पिछले डेढ़ साल से उन्होंने पैसा नहीं कमाया है और थोड़ा बहुत जो बचा है वह भी खत्म होने की कगार पर है। उनका मानना है कि अगर कोविड-19 संकट में सुधार नहीं हुआ और चीजें ट्रेक पर नहीं आईं, तो उनके पास मदद मांगने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।

डेढ़ साल से नहीं किया रेग्यूलर काम
महाराश्ट्र में लगे 15 दिन के लॉकडाउन लगने से एक बार फिर चीजें स्थिर होने को लेकर 52 साल के अयूब ने कहा,’इससे काम और मानसिक स्थिति से हर आदमी लड़ रहा है। डेढ़ साल हो गया है, मैंने रेग्यूलर काम नहीं किया है। मैनें बिल्कुल पैसा नहीं कमाया है। इसलिए तनाव ज्यादा है।’ अभिनेता का कहना है,’आप कुछ नहीं कर सकते। आपके पास जो है उसी से काम चलाना होगा। और भगवान माफ करे, अगर चीजें ऐसे ही बदतर होती रहीं, तो लोगों को मदद के लिए हाथ पसारने होंगे। इसके अलावा आप क्या कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ें : बिग बॉस फेम विंदू दारा सिंह ने कोरोना काल में बढ़ते कर्ज और ब्याज पर जताई चिंता
अपनों को है खोया
अयूब का कहना है कि कोरोना के दौरान मैंने अपने दो अंकल और कुछ फ्रेंड्स को खोया है। इसलिए मैं जानता हूं कि वाकई में नुकसान क्या है। वे यह भी दुआ करते हैं कि ऐसे दुख से कोई और न गुजरे। अयूब इस बात से भी नाराज हैं आजकल पढ़े-लिखे लोग भी कहते नजर आ रहे हैं कि अरे कुछ नहीं है। इन लोगों की संवेदना क्या हो गया है। चूंकि यह आपको प्रभावित नहीं कर रहा है, आपके करीबी इससे प्रभावित नहीं हुआ, इसलिए उन्हें इससे पीड़ा नहीं हो रही है। जिस पल यह लोगों के करीबीयों को प्रभावित करेगा, तब सबको झटका लगेगा।

यह भी पढ़ें : कैंसर से पीड़ित South Actor थवासी ने इलाज के लिए मांगी मदद, स्टार्स और विधायक आए आगे

बता दें कि अयूब ने दो दषक पहले 1992 में आई फिल्म 'माशूक’ से फेमस हुए थे। तब से उन्होंने टीवी पर भी लोकप्रियता बनाई। उन्होंने 'उतरन’, 'शक्ति: अस्तित्व एक अहसास की और 'रंजू की बेटियां' जैसे टीवी षोज में काम किया है।