17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो में एक्ट्रेस अचानक बन गई मकड़ी, सीरियल के VFX देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी

Actress Turns Into Spider: इन दिनों फिल्मों और सीरियल में नई तकनीकों का प्रयोग हो रहा है। इन तकनीकों में वीएफएक्स का काफी बोल बाला है। मेकर्स शो को बेहतरीन बनाने के लिए इनका प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक शो को इस तकनीक का इस्तमाल करना भारी पड़ गया और ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 02, 2023

serial vish

serial vish

Actress Turns Into Spider: इन दिनों टीआरपी की होड़ में आगे निकलने के लिए शो के मेकर्स तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में इन दिनों आपको फिल्मों के साथ साथ शोज में भी VFX का प्रयोग भी बखूबी देखने को मिल जाएगा। हालांकि कभी कभी मेकर्स को खराब वीएफएक्स दिखाने के चलते ट्रोल का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक सीरियल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक शो काफी छाया हुआ है। इस शो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक एक्ट्रेस मकड़ी अवतार लेते नजर आती है। इस वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सुपरनैचुरल टीवी शोज 'विष' का है। वीडियो में टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी स्पाइडर वुमेन बनती नजर आ रही हैं।

शो के एक एपिसोड में पूजा बनर्जी अचानक मकड़ी बन जाती हैं और फर्श पर दौड़ने लगती हैं। इतना ही नहीं मकड़ी के रूप में वो स्पाइडर वुमेन बनकर जाले फेंकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के फ्लॉप होने के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला!

एक ने लिखा कि मकड़ी महिला...।

वहीं कुछ ने मजाकिया लहजे में लिखा कि अब स्पाइडर मैन कभी घर नहीं लौटेगा।

एक अन्य ने लिखा- वकांडा में अचानक स्पाइडरमैन कैसे पहुंच गया?

एक ने कमेंट किया- इच्छाधारी मकड़ी।

एक तीसरे यूजर ने वीएफएक्स टीम पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जब आप वीएफएक्स बनाने के लिए नोटपैड का इस्तेमाल करते हैं।' आपको बता दें कि 'विष' नागिन के जैसा ही एक सुपरनैचुरल थ्रिलर शो था।

यह भी पढ़ें- इस दिन यहां होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई