9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aditi Sanwal का खुलासा: कास्टिंग काउच ही नहीं फाइनेंशियल फ्रॉड भी होता है इंडस्ट्री में

अदिति सनवाल ( Aditi Sanwal ) कहना है, 'कलाकार होने के कारण हमारे मोबाइल नंबर कई मीडिया और पीआर कंपनियों को दिए जाते हैं ओर कास्टिंग एजेंट्स को ये नंबर सरलता से मिल जाते हैं। कभी-कभी मुझे ऐसे मैसेज आते हैं, जिनमें मुझे किसी के साथ सोने या शादी करने के लिए कहा जाता है।

2 min read
Google source verification
Aditi Sanwal का खुलासा: कास्टिंग काउच ही नहीं फाइनेंशियल फ्रॉड भी होता है इंडस्ट्री में

Aditi Sanwal का खुलासा: कास्टिंग काउच ही नहीं फाइनेंशियल फ्रॉड भी होता है इंडस्ट्री में

मुंबई। टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' ( Kasautii Zindagii Kay 2 ) फेम एक्ट्रेस अदिति सनवाल ( Aditi Sanwal ) का कहना है कि कास्टिंग काउच ( Casting Couch ) इंडस्ट्री की सच्चाई है। यह महिला ही नहीं पुरुषों के साथ भी होता है। इसके अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड भी होता है। इसकी वजह है इस क्षेत्र का असंगठित होना।

यह भी पढ़ें : मलेशिया के पूर्व पीएम महातिर ने फ्रांस हमले को ठहराया जायज, कंगना रनौत ने किया पलटवार

'शादी करने के लिए कहा जाता है'
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अदिति बताया,'कलाकार होने के कारण हमारे मोबाइल नंबर कई मीडिया और पीआर कंपनियों को दिए जाते हैं ओर कास्टिंग एजेंट्स को ये नंबर सरलता से मिल जाते हैं। कभी-कभी मुझे ऐसे मैसेज आते हैं, जिनमें मुझे किसी के साथ सोने या शादी करने के लिए कहा जाता है। मेरा मानना है कि ये लोग असली नहीं हैं। इसलिए मैं उन्हें ब्लॉक कर देती हूं। मैं सफलता के लिए शॉर्टकट पर भरोसा नहीं करती। कड़ी मेहनत ही मायने रखती है। कहा जाता है कि इंडस्ट्री में कई बेहतरीन लोग भी हैं।'

यह भी पढ़ें : पिता के बाद एक और फैमिली मेंबर का हुआ निधन, शोक में डूबी एक्ट्रेस ने कहा- हमें रोना नहीं चाहिए

महिला और पुरुष दोनों का कास्टिंग काउच

अदिति का मानना है कि, 'कास्टिंग काउच इंडस्ट्री की गंभीर सच्चाई है, जिसका अनुभव महिला और पुरुष दोनों ने किया है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आज भी कास्टिंग और ऑडिशन की प्रक्रिया बेहद असंगठित है। इसलिए इन बुरे तत्वों से दूर रहने की जरूरत है, जो इंडस्ट्री को कलंकित करते हैं।'

'मैं नहीं फंसी जाल में'
एक्ट्रेस का कहना है कि कास्टिंग काउच के अलावा बड़ी समस्या पैसों की धोखाधड़ी भी है। लोग आपको पैसे लेकर काम दिलवाने की प्रोमिस करते हैं। इंडस्ट्री में आने के समय मेरा भी ऐसे लोगों से सामना हुआ। लेकिन मैं इनके जाल में नहीं फंसी।

स्ट्रगलिंग एक्ट्रर्स को झांसे में लेते हैं

अदिति बताती हैं कि कैसे लोग आपसे धोखा कर जाते हैं। उनके अनुसार लोग आपको प्रभावित करने के लिए दिग्गज सेलेब्स के साथ अपनी फोटोज दिखाते हैं। ये लोग अमूमन स्ट्रगलिंग एक्ट्रर्स को ही झांसे में ले पाते हैं। इनसे पहले फोटोज मांगे जाते हैं। फिर आपके चयन की झूठी जानकारी दे, ऑडिशन वीडियो भेजने को कहा जाता है। फिर रजिस्ट्रेशन फीस का पैसा भी मांगते हैं। आपके पास कॉन्ट्रैक्ट भी भेजा जाता है। जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करते हैं, वे लोग गायब हो जाते हैं। आप उनका कुछ नहीं कर सकते हैं।