30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता कपूर को बड़ा झटका, कोमोलिका के बाद लीड एक्ट्रेस भी छोड़ेंगी शो ‘Kasautii Zindagii Kay 2’

इस खबर से शो के फैंस में निराशा है। पहले तो हिना ने इस शो से ब्रेक लिया और एरिका भी शो को छोड़ा रही है...

2 min read
Google source verification
erica fernandez

erica fernandez

एकता कपूर के शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। इस शो में कोमोलिका को किरदार अदा करने वाली हिना खान ने हाल ही में शो को अलविदा कहा है। अब खबर है कि इस शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी शो को बाय-बाय कहने वाली हैं। खबरों के अनुसार 'कसौटी जिंदगी की 2' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स फीमेल लीड प्रेरणा का ट्रैक कुछ दिनों में खत्म करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एरिका की जगह शो में किसको लिया जाएगा। इस खबर से शो के फैंस में निराशा है। पहले तो हिना ने इस शो से ब्रेक लिया और एरिका भी शो को छोड़ा रही है।

इस बारे में अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एरिका खुद शो छोड़कर जा रही हैं, या कोई और वजह है इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है। शो की बात करें तो जल्द ही कोमोलिका राज खुलने वाला है। अनुराग के पापा मोलॉय भी हॉस्पिटल से घर पर आ गए हैं। इन दिनों दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आ रहा हैं।