
kapil sharma
नई दिल्ली | टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) दर्शकों को हर हफ्ते हंसाने के लिए आ जाता है। बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के सेट पर आते हैं औऱ खूब मनोरंजन होता है। शो की सबसे अच्छी बात ये है कि सिर्फ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ही नहीं बल्कि बाकी किरदार भी शो को फुल ऑन इंटरटेन करते हैं। हाल ही में शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कपिल नहीं बल्कि कोई और शो को होस्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में इस बार फिल्म गुड न्यूज़ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंचेगी। शो में सबके पहुंचने से पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जगह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होस्ट करते हुए नज़र आएंगे। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) धमाकेदार एंट्री करते हुए आते हैं। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) उन्हें देखने के बाद कहती हैं कि आज शो आप होस्ट कर रहे हो। जिसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं- आप ही से तो सीखा है मैंने, कैसे दूसरों के काम छीनो. पहले वहां कोई और बैठता था, कैसे आपने छीना है। जिसके बाद सब हंसने लगते हैं और चुपके से कपिल शो में एंट्री करते हैं।
फिल्म 'गुड न्यूज' की पूरी टीम इस बार कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) में पहुंचेगी और खूब मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा। वहीं अक्षय कुमार, कपिल शर्मा के उनकी बेटी के जन्म की बधाइयां भी देते हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) 27 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।
Published on:
19 Dec 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
