
urfi javed
urfi javed : सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी आज एक ऐसी सेलिब्रिटी बन गई है कि बॉलीवुड के कई टॉक और रिएलिटी शोज में उनके बारें में बातें की जाती हैं। अब तो आलम यह है कि urfi के बारें में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी बात करते हैं। उर्फी ने अपनी लाइफ में जो भी सक्सेस हासिल की है उसके पीछे है उनका बिंदास बिहेवियर। urfi aka uorfi की बोल्डनेस का ही नतीजा है कि आज उनका नाम एशिया की मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटिज की लिस्ट में शुमार है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में सारा अली खान, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के अलावा अब उर्फी जावेद का नाम भी शामिल हो चुका है। उर्फी के फैंस इस बात से बेहद एक्साइटेड हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दे कि गूगल ने हाल ही में टॉप 100 सर्च एशियन मोस्ट सर्च सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हॉलीवुड समेत कई इंडियन एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।
इन एक्ट्रेसेस को छोड़ उर्फी ने बाजी मारी
अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद का नाम भी टॉप 100 सर्च एशिया की लिस्ट में शुमार हो चुका है। उर्फी को इस 100 नंबर की लिस्ट में 57 रैंक मिली है। वहीं कंगना, जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी, कियारा जैसी एक्ट्रेसेस को उर्फी ने बहुत पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे उर्फी जावेद ने बसाया अपना पैरेलल यूनिवर्स
टॉप 10 नंबर में शामिल हैं ये नाम
आपको बता दें कि टॉप 100 सर्च एशिया की लिस्ट में भारत की 4 नामी महिलाओं के नाम शामिल है। लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का नाम शामिल है। सातवें नंबर पर कैटरीना कैफ, 8वें नंबर पर आलिया भट्ट और 9वें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : रणवीर संह, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े की सर्कस का सॉन्ग 'सुन जरा...' आउट
यह भी पढ़ें : एकदम कड़क फिल्म है 'गोविंदा नाम मेरा', फैंस के लिए है फिल्म में सरप्राइज
उर्फी की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उर्फी जावेद। urfi javed के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। urfi के फैंस को उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें : इतने विवादों के बाद भी नंबर वन सॉन्ग है 'बेशर्म रंग'
Published on:
16 Dec 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
