30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनीता हसनंदानी ने करवाया बेबी बंप फोटोशूट, लोगों ने किया ट्रोल, कहा – ऐसी हालत में…

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ( Anita Hassanandani ) ने करवाया बेबी बंप के साथ फोटोशूट सेलेब्स ने की तारीफ, ट्रोल्स ने बनाया निशाना एक्ट्रेस अगले महीने दे सकती हैं खुशखबरी

2 min read
Google source verification
anita hassanandani photoshoot

anita hassanandani photoshoot

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ( Anita Hassanandani ) इन दिनों बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवा रही हैं। उनके कुछ बेबी बंप फोटोज वायरल हुए हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने नया फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे टीवी इंडस्ट्री और बाॅलीवुड के कलाकार पसंद कर रहे हैं। हालांकि ट्रोल्स को अनिता का ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है। वे जमकर एक्ट्रेस के इस अंदाज पर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 10 साल छोटे अली गोनी के प्यार में मां सोनाली फोगाट, बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

सेलेब्स ने की तारीफ
अनिता के इस फोटोशूट पर जिन सितारों ने प्यार लुटाया है उनमें सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, रिद्धिमा पंडित, सरगुन मेहता, कृष्णा मुखर्जी, मेघा गुप्ता, सना सईद, अदिति भाटिया, हरलीन शेठी, रोशनी वालिया, पर्ल वी पुरी, माही विज, अदा खान, रणविजय सिंह, युविका चैधरी, जैसे कई नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ ने हाॅर्ट इमोजी से तो कुछ ने तारीफों भरे कमेंट कर खुशी जताई है। इनके अलावा अनिता के कई फैंस ने बधाई देते हुए एक्ट्रेस के लुक को सराहा।

नेगेटिव कमेंट्स
दूसरी ओर, कई लोगों को अनिता का ये अंदाज पसंद नहीं आया है। इन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कमेंट किए हैं। इनमें से अधिकतर का कहना है कि एक्ट्रेस को इस हालत में फोटोशूट नहीं करवाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है कि प्रेग्नेंसी को भी फैशन शो बना दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा,’ कुछ तो शर्म करो, मैडम।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा,’कुछ ज्यादा ही नहीं हो रहा है।’ हालांकि इन यूजर्स को कई अन्य यूजर्स ने इस तरह के कमेंट करने के लिए फटकार भी लगाई। इससे पहले करीना कपूर के बेबी बंप फोटोशूट पर भी ऐसी ही ट्रोलिंग की गई थी।

बता दें कि शादी के 8 साल बाद अनिता की ये पहली प्रेग्नेंसी है। बताया जाता है कि वह अगले महीने बेबी को जन्म दे सकती हैं। इस दौरान अनिता अपने पति रोहित रेड्डी के साथ कई फनी वीडियोज भी बना चुकी हैं। इनमें रोहित को घर के काम करते हंसी-मजाक किया गया है।