
ANKITA LOKHANDE
टीवी स्टार अंकिता लोखंडे हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से 14 दिसंबर को शादी की है। उनकी शादी पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय थी। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कई पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वक्त तक चर्चा में रहीं। कई सालों से दोनों का रिलेशन चर्चा में रहा। वे अपने हर स्पेशल मूमेंट्स को रिजर्व रखने की बजाय अपने फैंस औऱ दोस्तों के साथ शेयर करते रहे हैं। वे दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन उनका कोई न कोई वीडियो सामने आ जाता है।
ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। हालांकि यह वीडियो उनके चैनल पर नहीं बल्कि उनकी दोस्त अशिता धवन ने अपने चैनल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अंकिता लोखंडे के एक पैर में प्लास्ट लगा हुआ हैं और वो एक पैर के सहारे खड़ी हैं और ऐसी स्थिति में भी वे आमिर खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के सॉन्ग परदेसी-परदेसी जाना नहीं पर एक पैर से नाचती हुई दिखाई दे रही हैं।
अंकिता लोखंडे जैन के इस वीडियो को अशिता धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है 'टांग टूटी पर हिम्मत न छूटी, मान गए नई दुल्हन की शिद्दत को।' इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'लव योर स्पिरिट मिसेज जैन। इस वीडियो को देखकर अंकिता के फैंस परेशान होते उससे पहले ही उन्होंने पूरे माहौल को काफी कूल बना दिया है।
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उनके साथ सिम्पैथी कम और भड़ास ज्यादा निकाल रहे हैं। कमेंट सेक्शन में किसी ने कहा ओवर एक्टिंग तो किसी ने कहा ड्रामेबाज। उनके कुछ फैंस को छोड़ दे सभी लोग उन्हें इस लेटेस्ट वीडियो में ट्रोल ही कर रहे हैं। किसी का कहना है जब टूटे पैर के साथ शादी में नाच लिया तो अब क्यों एक्टिंग कर रही है। ये ही नहीं कमेंट का सिलसिला काफी लंबा है। लोग उन्हें लताड़ लगाने से थम नहीं रहे हैं।
पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत की थी औऱ यही सीरियल उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस सीरियल से उन्होंने काफी शोहरत और पहचान हासिल की। इस सीरियल में वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं।
Published on:
29 Dec 2021 11:56 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
