
anup jalota and jasleen matharu
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 12 से सुर्खियों में आए भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। अनूप ने अपनी शिष्या जसलीन पर रिवॉल्वर ताने नजर आ रहे है। इस टिक टॉक वीडियो को देखकर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
जसलीन मथारू ने अपने इंस्टाग्रापर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह साल 1971 में रिलीज हुई मूवी 'कल आज और कल' के गाने 'आप यहां किएलिए' को गुनगुना रही है। इसमें भजन सम्राट भी उनका साथ दे रहे है और उनके हाथ में एक रिवॉल्वर नजर आ रही है। इस वीडियो के कैप्शन में जसलीन ने लिखा है, 'आप यहां आए किसलिए?' वहीं अब इस वीडियो पर जसलीन के फॉलोअर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई यहां दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ कर रहा है तो कोई अपनी नाराजगी जता रहा है।
View this post on InstagramAap yaha aaye kis liye?? 🤭🤭 @jalotaanup 😋 #tiktok @indiatiktok
A post shared by jasleen matharu (@jasleenmatharu) on
आपको बता दें कि बीते साल में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने अपनी एक फिल्म को लेकर भी ऐलान किया था। महूर्त की तस्वीरों के बाद से इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई। इन दोनों की जोड़ी ने 'बिग बॉस 12' में जमकर पॉपुलरिटी बटोरी थी। शो में दोनों को रिश्ते को लेकर लोगों कई तरह की प्रक्रिया दी थी। हालांकि शो के बाहर आने पर दोनों ने बताया कि उनके बीच गुरू और शिष्या के अलावा कोई रिश्ता नहीं है। मीडिया में चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
Published on:
04 Jan 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
