नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2021 09:49:18 am
Shweta Dhobhal
तोषो ने घर छोड़ने का मन बना लिया है। वनराज भी गुस्से भी तोषो को घर से जाने को कह देता है। वहीं बच्चों की बढ़ती बदतमीजियों को लेकर वनराज और अनुपमा काफी परेशान हैं। दोनों ही फैसला लेते हैं कि अब उन्हें रिश्तों के बीच की कड़ी बनकर सभी रिश्तों को फिर से जोड़ना होगा। जानें आज शो 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा।
नई दिल्ली। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपने परिवार को संभालने की बहुत कोशिश कर रही है। लेकिन उसके हाथ से चीज़ें निकलती जा रही है। पाखी और तोषो दोनों ही बच्चे बदतमीजियों पर उतर आए हैं। तोषो घर छोड़ने की जिद्द पर अड़ा हुआ है। जिसे गुस्से में वनराज जाने को कह देता है। बच्चों को कंट्रोल ना करने की वजह से अनुपमा और वनराज काफी दुखी है। जानें आज रात अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा।