नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2021 09:51:20 am
Shweta Dhobhal
लकिया किंचल संग दफ्तर में बदतमीजी करता है। ये जानकर अनुपमा का पूरा परिवार ढोलकिया को सबक सिखाने उसके दफ्तर पहुंच जाता है। ढोलकिया का ये गंदा कारनामा अनुपमा और उसका पूरा परिवार पूरी दुनिया को दिखाता है। जानें आज रात क्या होगा अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में।
नई दिल्ली। किंचल के साथ उसके बॉस ने बदतमीजी की होती है। जिसकी वजह से वो नौकरी तो छोड़ देती है। लेकिन घर में डरी हुई और सहमी-सहमी रहती है। अनुपमा किंचल को हिम्मत देती है कि उसे गलत बातों के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए। किंचल ढोलकिया के दफ्तर चली जाती है और माफी मांगने लगती है। ये देख ढोलकिया किंचल के पास जाने की कोशिश करता है और उसे रात को साथ कहीं जानें को कहता है।