नई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 10:16:19 am
Shweta Dhobhal
काव्या नौकरी जाने से काफी दुखी है। नौकरी जाने का गुस्सा काव्या अनुपमा और पूरे परिवार वालों पर उतारती है। साथ ही राखी दवे भी शाह परिवार के सामने खूब ड्रामा करती हैं। जानें आज रात क्या होगा 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में।
नई दिल्ली। शो 'अनुपमा' में काव्या और वनराज की नौकरी चले जाने का ट्रैक चल रहा है। नौकरी जाने से काव्या काफी परेशान हैं और खूब हंगामा करती है। वो अनुपमा और पूरे परिवार पर उसकी नौकरी के जाने का इल्जाम लगाती है। साथ ही किंचल को उसकी मां परिवार से अलग होने की सलाह दे डालती है। जानिए क्या होगा आज रात 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में।