
अंग्रेजी सीख रही हैं 'Anupama' रूपाली गांगुली, अमेरिका जो जाना है
टीवी का सबसे फेमस सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के किरदारों ने भी लोगों का खासा दिल जीता है. वहीं अब शो में कुछ नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिसके लिए शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसको देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता शो के लिए और ज्यादा बढ़ गई है.
डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अपकी अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इंग्लिश सिखती नजर आ रही हैं. शो के नाम में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, जो अब 'अनुपमा: नमस्ते अमेरिका' (Anupama: Namaste America) है. इसके एपिसोड आप सभी 25 अप्रैल से देख पाएंगे.
शो के इस नए टीजर में अनुपमा अंग्रेजी बोलने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. साथ ही टीजर में सरिता जोशी यानि शो की 'बा' भी नजर आ रही हैं. टीजर में अनुपमा बार-बार अंग्रेजी के कुछ शब्द भूल जाती हैं, जिसे देखकर उनकी सास ताना मारते हुए बोलती हैं 'ऐसे कछुए की तरह अंग्रेजी बोलेगी तो मिल गया अमरीका का वीजा'. साथ ही टीजर में पास बैठी 'बा' यानि सरिता जोशी बच्चों से बोलती हैं कि आज वो कछुए-खरगोश की कहानी सुनाएंगी.
इस पर अनुपमा की सास बोलती हैं, क्या बा कितने बार ये कहानी सुनाएंगी. तभी बा जवाब देते हुए कहती हैं, जब तक तुझे याद न आ जाए कि कछुआ कितना भी धीमे चले, आखिर में जीत उसी की होती है. बता दें कि अनुपमा शो को बेहद पसंद किया जाता है. सथ ही इस शो ने लंबे समय से टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है.
Published on:
21 Apr 2022 11:50 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
