9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी सीख रही हैं ‘Anupama’ रूपाली गांगुली, अमेरिका जो जाना है

मशहूर टीवी सीरियल की 'अनुपमा' (Anupama) यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों इंग्लिश सीख रही हैं, क्योंकि उनको अमेरिका जो जाना है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 21, 2022

अंग्रेजी सीख रही हैं 'Anupama' रूपाली गांगुली, अमेरिका जो जाना है

अंग्रेजी सीख रही हैं 'Anupama' रूपाली गांगुली, अमेरिका जो जाना है

टीवी का सबसे फेमस सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के किरदारों ने भी लोगों का खासा दिल जीता है. वहीं अब शो में कुछ नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिसके लिए शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसको देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता शो के लिए और ज्यादा बढ़ गई है.

डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अपकी अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इंग्लिश सिखती नजर आ रही हैं. शो के नाम में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, जो अब 'अनुपमा: नमस्ते अमेरिका' (Anupama: Namaste America) है. इसके एपिसोड आप सभी 25 अप्रैल से देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'Sorry... अब नहीं होगा ऐसा', अपने इस काम के लिए Akshay Kumar को फैंस से मांगनी पड़ी माफी

शो के इस नए टीजर में अनुपमा अंग्रेजी बोलने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. साथ ही टीजर में सरिता जोशी यानि शो की 'बा' भी नजर आ रही हैं. टीजर में अनुपमा बार-बार अंग्रेजी के कुछ शब्द भूल जाती हैं, जिसे देखकर उनकी सास ताना मारते हुए बोलती हैं 'ऐसे कछुए की तरह अंग्रेजी बोलेगी तो मिल गया अमरीका का वीजा'. साथ ही टीजर में पास बैठी 'बा' यानि सरिता जोशी बच्चों से बोलती हैं कि आज वो कछुए-खरगोश की कहानी सुनाएंगी.

इस पर अनुपमा की सास बोलती हैं, क्या बा कितने बार ये कहानी सुनाएंगी. तभी बा जवाब देते हुए कहती हैं, जब तक तुझे याद न आ जाए कि कछुआ कितना भी धीमे चले, आखिर में जीत उसी की होती है. बता दें कि अनुपमा शो को बेहद पसंद किया जाता है. सथ ही इस शो ने लंबे समय से टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है.

यह भी पढ़ें:जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की ज़बरदस्त पिटाई, देखकर हर कोई रह गया था दंग