
Kasautii Zindagii Kay
टेलीविजन की 'क्वीन' Ekta Kapoor का सीरियल 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में Anurag Basu और prerna sharma की लव स्टोरी दर्शकों को बहुत अच्छी लग रही है। लेकिन इन लव बर्ड्स के बीच में Komolika जल्द ही जहर घोल देगी। आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुराग और प्रेरणा ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया। दूसरी ओर अनुराग से मिष्का की इंगेजमेंट टूट जाती है।
अपनी बहन और अनुराग की इंगेजमेंट टूटने के बाद कोमोलिका बहुत खुश हो जाती है। वह अनुराग को पाने के लिए कई प्रकार की योजना बनाने लगती है। आपको बता दें कि पहले वह प्रेरणा को नीचा दिखाने के लिए अनुराग की मां मोहिनी के साथ मिलकर एक चाल चली है। अनुराग के पिता मलॉय बनर्जी और प्रेरणा के पिता को इस बात का पता चला जाता हैं तो कोमोलिका दोनों के पिता का एक्सीडेंट कर देगी है।
आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में प्रेरणा बड़े प्यार से अनुराग के लिए गिफ्ट खरीदकर लाती है। गिफ्ट देखकर अनुराग इतना नाराज हो जाते है कि वो उसे तोड़ देते है।
इसके बाद अनुराग प्रेरणा से कहते है कि वह 'बेवकूफ' है। उसका कोई रुतबा और हैसियत नहीं है। अनुराग कोमोलिका का हाथ पकड़कर उसे बताते है कि वह उसकी पसंद है। आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि अब अनुराग के धोखा का प्रेरणा क्या जवाब देती है।
Published on:
14 Feb 2019 01:41 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
