2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Diya Aur Baati Hum’ फेम सूरज राठी के घर में गूंजी किलकारी, बधाईयों का लगा तांता

अनस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इसमें वे बेहद खुश और भावुक नजर आये...

2 min read
Google source verification
Anas Rashid

Anas Rashid

मशहूर टीवी शो 'Diya Aur Baati Hum' में सूरज राठी का किरदार निभाने वाले अभिनेता anas rashid के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अनस की पत्नी हिना इकबाल ने 11 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया है। अनस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमें बेटी हुई है। मां और बेटी का स्वास्थ्य अच्छा है। सभी को दुआओं के लिए शुक्रिया।'

अनस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इसमें वे बेहद खुश और भावुक नजर आये और उन्होंने इस प्यार भरी खुशी के लिए अपनी पत्नी हिना, परिवार के लोगों और ऊपर वाले का शुक्रियाअदा किया। सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्टर को बधाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अनस ने 2017 में हिना इकबाल से शादी की थी। हिना और अनस एक ही गांव से हैं। खास बात यह है कि हिना एक्टर से 14 साल छोटी हैं।

बता दें कि हाल ही में अनस ने खुलासा किया था कि टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर वो अब किसान बन चुके हैं और अपने घर खेती कर रहे हैं और अपने परिवार को पूरा वक्त दे रहे हैं।