28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के बाद Arjun Bijlani का 5 साल का बेटा कोराना पॉजिटिव, लिखी दिल छूने वाली पोस्ट

अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani ) ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट में बताया,'जिस पल से मैं सबसे ज्यादा डर रहा था, दुर्भाग्य से वह सच हो गया। मेरा बेटा भी कोराना वायरस पॉजिटिव आया है। हालांकि रेपिड टेस्ट नेगेटिव था, लेकिन विस्तृत पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह मेरी पत्नी के साथ होम क्वॉरंटीन है।'

2 min read
Google source verification
पत्नी के बाद Arjun Bijlani के बेटे की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव, लिखी दिल छूने वाली पोस्ट

पत्नी के बाद Arjun Bijlani के बेटे की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव, लिखी दिल छूने वाली पोस्ट

मुंबई। अभिनेता अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani ) की पत्नी नेहा स्वामी ( Neha Swami ) के बाद अब उनके बेटे अयान की कोराना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नेहा और अयान अब होम क्वॉरंटीन हैं। अर्जुन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। पत्नी और बेटे की देखभाल अर्जुन कर रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़ें : — हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने दी खुशखबरी, पहले बच्चे के जन्म पर घर में खुशियों का माहौल

View this post on Instagram

Keep us in yours prayers ... !!

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

'परिवार की देखभाल, भले ही थोड़ी दूर रहकर'

अर्जुन ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट में बताया,'जिस पल से मैं सबसे ज्यादा डर रहा था, दुर्भाग्य से वह सच हो गया। मेरा बेटा भी कोराना वायरस पॉजिटिव आया है। हालांकि रेपिड टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन विस्तृत पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह मेरी पत्नी के साथ होम क्वॉरंटीन है। मेरे दोनों टेस्ट नेगेटिव आए हैं और मैं कामना करता हूं कि ऐसा ही रहे ताकि मैं मेरे परिवार की देखभाल कर सकूं, भले ही थोड़ी दूर रहकर।'

'इसे हल्के में ना लें'

उन्होंने आगे लिखा,'इस समय मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि कृपया सेफ रहिए। आप नहीं जानते कि कैसे और कब आप वायरस की चपेट में आ जाएं। बाहर का संसार फिलहाल बहुत आकर्षण कर रहा हो, लेकिन अति सावधान रहना ही श्रेष्ठ है। इस वायरस के लक्ष्ण अलग-अलग लोगों पर अलग आते हैं, इसलिए प्लीज इसे हल्के में ना लें। आप अपने विचारों और प्रार्थनाओं में हमें याद रखिएगा। सुरक्षित रहें और कामना करता हूं कि ये वायरस आपके घर कभी ना पहुंचे।

यह भी पढ़ें : — स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

गौरतलब है कि हाल ही में अर्जुन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उनकी और बेटे अयान की रेपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही कहा था कि दो या तीन दिन में फिर टेस्ट होगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को अर्जुन ने जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी नेहा कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने उनके सम्पर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने और सुरक्षित रहने की सलाह भी दी थी।

अर्जुन कपूर का टेस्ट नेगेटिव

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा कर जानकारी दी है कि वे अब कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उनका कहना है कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुका हूं और काम पर वापस लौटने के लिए बेहद रोमांचित हूं। प्रशंसकों का धन्यवाद देते हुए एक्टर ने लिखा कि लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस से बच्चे से लेकर वृद्ध तक कोई भी प्रभावित हो सकता है। इसलिए कृपया हर वक्त मास्क पहने रहें।