
balika vadhu
'बालिका वधु' फेम टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा के जीवन में इन दिनों काफी परेशानियां चल रही हैं। बता दें कि तोरल ने अपने पति से तलाक ले लिया है। तोरल के पति धवल और उन्होंने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। तोरल ने टीवी के कई शोज में काम किया है। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली सीरियल ‘बालिका वधु’ से। इस शो में उन्होंने आनंदी का किरदार प्ले किया था। वहीं तोरल से पहले आनंदी के रोल में प्रत्युषा बनर्जी नजर आ चुकी थीं।
बिजनेसमैन से की थी शादी:
छोटे पर्दे पर आदर्श बहू और बेटी का किरदार निभाने वाली तोरल ने साल 2012 में शादी की थी। तोरल ने धवल, जो एक बिजनेसमैन हैं, से शादी की थी। शुरू में इनकी शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी चली। लेकिन बाद में धीरे-धीरे इनके बीच किसी न किसी बात को लेकर बहस होने लगी। जब बात ज्यादा बढ़ने लगी तो दोनों ने एक दसूरे से अलग होने का फैसला किया। दोनों ने बिना किसी झगड़े आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया।
A post shared by Toral Rasputra (@toral_rasputra) on
पेरेंट्स के पास रहने लगी थी तोरल:
बता दें कि वक्त के साथ दोनों के मतभेद और बढ़ने लगे। तो उस वक्त तोरल ने अपने पति का घर छोड़ने का फैसला किया। बस उसी के बाद वो साल 2015 में धवल का घर छोड़ अपने पेरेंट्स के पास लौट गईं। उसके बाद तोरल और धवल दोनों ने ही कानूनी तौर पर इस रिश्ते को खत्म करने का प्लान किया और कुछ महीने पहले दोनों का तलाक हो चुका है। तोरल ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, तमाम कोशिश के बावजूद वे अपनी शादी को बचा नहीं पा रहे थे। और जरूरी नहीं कि जैसा हम सोचें, जिंदगी हमारे लिए वैसा ही प्लान लेकर आए। हालांकि तलाक के बावजूद मैं और धवल अच्छे दोस्त रहेंगे।'
Published on:
11 Jul 2018 08:44 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
